
इटावा।इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में सेन्टमेरी इन्टर कालेज के संयोजन में सम्पन्न हुई जनपद के इन्टर स्कूल ग्रुप डान्स प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोंनो वर्गों में सेन्टमेरी इन्टर कालेज प्रथम स्थान पर रहा।बालिकाओं में द्वितीय स्थान पर संत विवेकानंद सी.सेक.स्कूल व बालकों में सेन्ट पीटर्स सी.सेक.स्कूल एवं बालिकाओं में तृतीय स्थान अर्चना मेमोरियल स्कूल तथा बालकों में वीणा वादिनी स्कूल ने प्राप्त किया।विजयी बालिकाओं और बालकों को विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर श्री सिद्धार्थ ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ व मैनेजर फादर जीओसी जार्ज ने मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र नाथ शुक्ल व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर श्री सिद्धार्थ को बुके देकर स्वागत व सम्मान किया
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के विशाल पंडाल की सतरंगी स्टेज पर सेन्टमेरी इन्टर कालेज के संयोजन में गुरुवार को आयोजित हुए ग्रुप डान्स कम्पटीशन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीएस सतेन्द्र नाथ शुक्ल सिटी मजिस्ट्रेट,प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर जीओसी जार्ज,नारायण कॉलेज के प्रिंसिपल डा. धर्मेन्द्र शर्मा,पानकुंवर स्कूल के प्रिंसिपल डा.कैलाश यादव ने मां शारदे को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।सेन्टमेरी के अध्यापक उमेश चन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों को स्वागत सुमन अर्पित करते हुए प्रतियोगी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र नाथ शुक्ल ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति व धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत सजीव समूहनृत्य की भूरि भूरि प्रशंसा की
प्रदर्शनी पंडाल में सम्पन्न हुये इन्टर स्कूल ग्रुप डान्स कम्पटीशन में रंग बिरंगी मनमोहक पोषकों से सुसज्जित जनपद के आर कन्या स्कूल, एस डी इन्टर कालेज,वीणा वादिनी स्कूल, मां शारदा पब्लिक स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, आचार्य आदि सागर अंकलीकर स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, सेन्टमेरी इन्टर कालेज,यंग जीनियस एकेडमी, नारायन कालेज आफ साइन्स एन्ड आर्ट, जी जीआई सी, अवन्तीबाई स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय,शोरवाल बालिका विद्यालय,जीआई सी,पानकुंवर स्कूल, ज्योतरी अकैडमी, थे|
ओसिकल कॉलेज, इटावा पब्लिक स्कूल, एस एस मेमोरियल, शिवाजी शिक्षा निकेतन,डा. लोहिया पब्लिक स्कूल, होली पॉइंट स्कूल की कुल 24 बालिकाओं की व 13 बालकों की टीमों ने प्रतिभागिता की। ग्रुप डान्स कम्पटीशन में बच्चों द्वारा दिल को छू लेने वाले गीत मेरा पीया घर आयो,वन्देमातरम, मयूर नृत्य, वो कृष्णा है, देवा श्री गणेशा, जय हो,मेरा रंग दे बसंती चोला, देवा हो देवा, आई बरखा की ऋतु, सारे जहाँ से अच्छा हिदुस्तान हमारा पर दर्शकों की तालियों से पंडाल गूंज उठा
इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर जीओ सी जार्ज, प्रिंसिपल शशि प्रभा, प्रिंसिपल डा. उमेश यादव, प्रिंसिपल संजय शर्मा, प्रिंसिपल डा.धर्मेंद्र शर्मा, प्रिंसिपल कैलाश चन्द्र यादव सहित कई स्कूलों के अध्यापक व बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शानदार संचालन साइना बसीम ने किया।निर्णायक की भूमिका रति शुक्ला, कुसुम कुशवाह व जार्ज के एक्स ने निभाई।कार्यक्रम को सफल बनाने मेंअनिता शर्मा, अजय सर, जेफी, अरुन यू के, संध्या त्रिपाठी, जैकब चाको, संतोष वर्गीज, अभिनव डेविड, अबू थामस, बाबू, अनीश एलेक्स, साबु ,जीनो, डिजनी,तन्वी गुप्ता,प्रियंका अग्निहोत्री का विशेष सहयोग रहा।कालेज के छात्र कुशाग्र,गौरी मिश्रा, ऋषिता एस. सक्सेना व तान्या यादव ने दिल को छू लेने वाले गीत सुनाये तथा अंत में स्कूल के वाइस केप्टन अभिनव अवस्थी ने आभार प्रकट किया
रिपोर्ट – अंकुर त्रिपाठी जिला ब्यूरो ibn24x7 news इटावा
No comments:
Post a Comment