शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य उपप्रमुख मा.श्री राजवीर पनिका जी के निर्देश पर तथा शहडोल संभाग प्रमुख मा श्री दुर्गेश गुप्ता जी एवं अनूपपुर जिला प्रमुख पवन पटेल जी के आदेश पर जिला मीडिया प्रभारी कैलाश कुमार अहिरवार जी के नेतृत्व में आज दिनांक 05/12/2019 को पौराधार मेन चौक में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका जी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के पश्चात जीवित अवस्था मे पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया था, वही एक ओर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के सुरक्षा के नाम पर अनेक दावे किए जाते है दूसरी ओर प्रतिदिन बलात्कार छेड़छाड़ जैसी अनेक घटनाये होती है जिसके विरोध में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का पुतला दहन किया गया, साथ ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार होश में आओ जगनमोहन रेड्डी मुर्दाबाद जस्टिस फ़ॉर प्रियंका के नारे लगाए गए|
पुतला दहन उपरांत डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को श्रंद्धांजलि अर्पित किये गए पुतला दहन में शिवसेना जिला महासचिव विजय विश्वकर्मा जी ,पौराधार नगर प्रमुख जयप्रकाश गुप्ता जी,नगर उपप्रमुख लालमन पनिका जी,रवि केवट जी,दीपक पंडित जी,दिलीप तिवारी जी,बजरंगी चौहान जी,चंदन चौहान जी,सोनू पनिका जी मुख्यरूप से उपस्थित रहे।।।
कैलाश कुमार अहिरवार IBN24X7 NEWS अनुपपुर
No comments:
Post a Comment