चकिया नगर में 1179 आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा, अपात्र पाएं गये इतने लाभार्थी, इस तारीख कर रख सकते है पात्रता के साक्ष्य - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 6, 2019

चकिया नगर में 1179 आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा, अपात्र पाएं गये इतने लाभार्थी, इस तारीख कर रख सकते है पात्रता के साक्ष्य

जनपद के चकिया नगर पंचायत में अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत व डूडा की पांच सदस्यीय टीम ने आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया है। पूरे नगर में डोर टू डोर हुए सत्यापन कार्य में आवंटित 1179 आवास लाभार्थियों में कुल 479 लाभार्थियों को अपात्र पाया गया है। वहीं 700 लाभार्थी पात्र मिलें। शुक्रवार से अपात्रों को नोटिस दिये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जहां उनके पास 9 दिसंबर तक एसडीएम के समक्ष अपने पात्रता के साक्ष्य उपस्थित करने होगें। ऐसा नहीं करने की दशा में सत्यापित सूची को डूडा कार्यालय प्रेषित कर दिया जायेगा।

आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा, अपात्र पाएं गये इतने लाभार्थी, इस तारीख कर रख सकते है पात्रता के साक्ष्य
उत्तर-प्रदेश चंदौली
चकिया नगर में 1179 आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा, अपात्र पाएं गये इतने लाभार्थी, इस तारीख कर रख सकते है पात्रता के साक्ष्य

चंदौली,

जनपद के चकिया नगर पंचायत में अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत व डूडा की पांच सदस्यीय टीम ने आवासों के सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया है। पूरे नगर में डोर टू डोर हुए सत्यापन कार्य में आवंटित 1179 आवास लाभार्थियों में कुल 479 लाभार्थियों को अपात्र पाया गया है। वहीं 700 लाभार्थी पात्र मिलें। शुक्रवार से अपात्रों को नोटिस दिये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जहां उनके पास 9 दिसंबर तक एसडीएम के समक्ष अपने पात्रता के साक्ष्य उपस्थित करने होगें। ऐसा नहीं करने की दशा में सत्यापित सूची को डूडा कार्यालय प्रेषित कर दिया जायेगा।

लाभार्थी के आवास का सत्यापन करती राजस्वकर्मी, नगर पंचायत व डूडा की टीम (फाइल फोटो)

बता दें कि चकिया नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्रों को दिये जाने की शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष किया गया था। जिसके बाद योजना में पारदर्शिता लाने तथा पात्रों को योजना का लाभ दिये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में आवंटित 1179 आवासों के सत्यापन की जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत कर्मी व डूडा कर्मी की पांच सदस्यीय टीम को दिया था। जो कि डोर टू डोर आवासों के सत्यापन का कार्य कर रही थी।
गुरूवार को पूरा हुए सत्यापन कार्य में 479 लाभार्थी अपात्र व 700 लाभार्थी पात्र पाये गये। इस संबंध में एसडीएम सिपू गिरी ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने के उपरांत अपात्र लाभार्थियों के घर शुक्रवार से नोटिस पहुंचाने की प्रक्रिया आरंभ होगी। जहां वे 9 दिसंबर तक अपने पात्रता के साक्ष्य के हमारे (एसडीएम) समक्ष रख सकेगें। अगर वें ऐसा नही करते है तो सत्यापित सूची डूडा कार्यालय प्रेषित कर दी जायेगी। बताया कि 1179 लाभार्थियों की सूची तहसील, नगर पंचायत व डूडा कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है।

 

रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल IBN24X7NEWS चंदौली, मिर्जापुर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here