अनूपपुर/राजनगर – अनूपपुर पुलिस अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा के निर्देशन में कोतमा एसडीओपी एन एस प्रसाद,कोतमा तहसील के मार्गदर्शन व रामनगर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रामनगर थानांतर्गत शांति समिति की बैठक की गई । जिसमें 12/12/2019 तक जलसा,रैली इत्यादि को रद्द करने की अपील की गई जिससे किसी प्रकार शहर में अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो । इस हेतु पुलिस प्रशासन में पहले से ही अर्लट देखी जा रही है
कल दिनांक 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्यवस तथा सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले का सम्मान करें । कोतमा एसडीओपी एस एन प्रसाद ने बैठक में कहा कि रामनगर थाना अंतर्गत आने वाले नगर एवं गांवो में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार का वाद – विवाद , अशांति व उपद्रव मचाने वालो के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक ने आये हुए नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न नही होगी तथा आपस मे भाईचारे व्यवहार के साथ हम लोग रहते हैं जेपी श्रीवास्तव राजेश कलसा पीडी मिश्रा मिश्रा शंभू तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रामनगर थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति एवं पुलिस के समस्त स्टाफ ने भी नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
रिपोर्ट मुकेश कुमार राय ibn news anuppur
No comments:
Post a Comment