फरीदाबाद:बी.के चौक पर हैदराबाद में हुए पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप करके हत्या करने के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बी.के चौक पर नगर निगम पर एकत्रित होकर आक्रोश प्रदर्शन किया | प्रदर्शनकारी इस हत्याकांड के लिए जिम्मेवार असामाजिक तत्वों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं | प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समिति की जिला प्रधान सुदेश और जिला सचिव कमलेश ने संयुक्त रूप से किया |
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कहां की अपराधी जो भी हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए | दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए | उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुई इस घटना से पूरे देश में रोष फैला हुआ है | डगवाल ने बताया कि मासूम बच्चियों के साथ लगातार रेप की घटनाएं प्रदेश और देश में तेजी से बढ़ रही हैं | पुलिस प्रशासन इन मामलों में ढीला रुख अपनाता है | उन्होंने बताया कि निर्भया कांड के दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है | आज के प्रदर्शन में आशा वर्करों की जिला प्रधान हेमलता,सचिव सुधा पाल, मदर ग्रुप की प्रधान नीजरवी,रेनू रावत,ये सभी मौके पर मौजूद रहे हैं |
रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद,हरियाणा
No comments:
Post a Comment