बगहा प,च,: लोजपा युवा जिला अध्यक्ष ने गुरुवार को बरिअरवा गाँव मे चौतरवा के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव व बगहा एक अंचलाधिकारी के खिलाफ किया लोजपा के बैनर तले हो हल्ला - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 6, 2019

बगहा प,च,: लोजपा युवा जिला अध्यक्ष ने गुरुवार को बरिअरवा गाँव मे चौतरवा के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव व बगहा एक अंचलाधिकारी के खिलाफ किया लोजपा के बैनर तले हो हल्ला

 

श्री द्विवेदी ने कहा कि लोगों द्वारा शिकायत मिली कि चौतरवा के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव सुचारु रूप से काम नहीं कर रहे है तथा लगाना रसीद काटने के नाम पर एक हजार रूपया अवैध रूप से मांग कर रहे है जिसका तहकीकात किया तो बातचीत के दौरान उक्त राजस्व कर्मचारी हमसे हि उक्त रूपया घुस कि मांग किया जिसको लेकर बगहा sdm व dm तथा बगहा एक के सियो को एक लिखित आवेदन दिया लेकिन पदाधिकारीयो कि मिली भगत से उक्त कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव के उपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया श्री द्विवेदी सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया अगर 10 दिनों के अंदर उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया गया तो इसमे सभी समलित पदाधिकारीयो के खिलाफ अनुमंडल मे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं उक्त राजस्व कर्मचारी एवं अंचला अधिकारी के खिलाफ विधान सभा में सवाल खडा करवाया जाएगा|

क्या है मामला श्री द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष में लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया । लोगों ने बताया कि चौतरवा के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा लगान रसीद काटने के एवज में एक हजार रूपये घुस की मांग किया जा रहा है। लोगों की समस्या सुनकर रिपूसूदन द्विवेदी ने इसकी शिकायत डीएम , एसडीएम को लिखित आवेदन दिया है। तथा अंचला धिकरी बगहा को भी आवेदन दिया गया है
बैठक में । रामजी यादव, हरि माली, विभय तिवारी, दारोगा अंसारी, घुरइ कुशवाहा, गुदरी देवी, गरिमा देवी, सरिता देवी, ममता देवी आदि रहे|

 

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here