Ibn24x7news बगहा दिवाकर कुमार
सभापति ज़रीना ख़ातून की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बगहा(30 मई2018) नगर परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक सभापति ज़रीना ख़ातून की अध्यक्षता में की गई। मुख्य अतिथि बगहा विधायक राघव शरण पांडेय रहे। बैठक में श्री पांडेय ने बताया कि ऊर्जावान पार्षदों से और सभापति,उप सभापति से हम सबको बहुत उम्मीद है और काम भी अच्छी गति से हो रहा है । मुझसे जब जहाँ जो मदद अपेक्षित होगा वह करूँगा।एक विकसित बगहा और चंपारण का सपना हम सब को प्रेरित करता है। साथ ही सोझीघाट पल का मुद्दा पर भी बातचीत किया गया।वही उपसभापति जितेंद्र राव ने बताया कि नगर परिषद के अंदर हो रही विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ शिक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का विचार-विमर्श हुआ तथा इस समस्या के निराकरण करने की योजना बनाई गई। मौके पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद इमरान,सहित दर्जनों वार्ड पार्षद, प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
सभापति ज़रीना ख़ातून की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बगहा(30 मई2018) नगर परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक सभापति ज़रीना ख़ातून की अध्यक्षता में की गई। मुख्य अतिथि बगहा विधायक राघव शरण पांडेय रहे। बैठक में श्री पांडेय ने बताया कि ऊर्जावान पार्षदों से और सभापति,उप सभापति से हम सबको बहुत उम्मीद है और काम भी अच्छी गति से हो रहा है । मुझसे जब जहाँ जो मदद अपेक्षित होगा वह करूँगा।एक विकसित बगहा और चंपारण का सपना हम सब को प्रेरित करता है। साथ ही सोझीघाट पल का मुद्दा पर भी बातचीत किया गया।वही उपसभापति जितेंद्र राव ने बताया कि नगर परिषद के अंदर हो रही विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ शिक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का विचार-विमर्श हुआ तथा इस समस्या के निराकरण करने की योजना बनाई गई। मौके पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद इमरान,सहित दर्जनों वार्ड पार्षद, प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment