देवरिया - सात शातिरों के विरूद्ध की गयी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, May 31, 2018

देवरिया - सात शातिरों के विरूद्ध की गयी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र

  पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जो अपराधी भादसं के अध्याय 16, 17 तथा 22 में वर्णित दण्डनीय अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी हैं और जिसका पर्याप्त अपराधिक इतिहास है, एवं जिनके भय एवं आतंक के कारण इनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग पंजीकृत कराने तथा गवाही देने से डरता है। उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम की धारा 3 के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत भटनी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त 1.रमेश चंन्द्र वर्मा पुत्र नरसिंह वर्मा निवासी कस्बा भटनी थाना भटनी जनपद देवरिया 2. मक्खन वर्मा उर्फ शिवेन्द्र वर्मा पुत्र रमेश चन्द्र वमा निवासी कस्बा भटनी थाना भटनी जनपद देवरिया 3. आकाश वर्मा पुत्र श्रीप्रकाश वर्मा निवासी कस्बा भटनी थाना भटनी जनपद देवरिया 4.भुआ उर्फ वीरेन्द्र वर्मा पुत्र शम्भू वर्मा निवासी कस्बा भटनी थाना भटनी जनपद देवरिया 5. रामायण यादव पुत्र गंगा यादव निवासी बेहराडाबर थाना भटनी जनपद देवरिया एवं रूद्रपुर पुलिस द्वारा 6.बालगोविन्द यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी फतेहपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया 7. मोहन यादव पुत्र रामजतन यादव निवासी फतेहपुर थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया मे अपराध धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*02. बरामद एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो0 चोरी की व एक अदद मास्टर चाभी  धारा 41,411 भा0द0वि0 थाना भाटपाररानी -*
प्र0नि0 भाटपाररानी श्री दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराही का0 शिवेन्द्र चैधरी,का0 मुकेश कुमार दूबे, का0 पंकज कुमार गोड़, का0 रवि सिंह, का0 अनूप कुमार, चालक अरविन्द कुमार शाही के तलाश वांछित अपराधी के देखभाल क्षेत्र थे कि मुखबिर खास की सूचना से बहियारी बघेल से एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाईकिल तथा मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रदीप यादव उर्फ गब्बू पुत्र रविन्द्र यादव ग्राम रुस्तम बहियारी थाना बनकटा जनपद देवरिया बताया ।

 *03. 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

        दिनांक 30.05.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत है-

➡कोतवाली - मु0अ0स0 161/2018 धारा 452,354,504,506,भादवि व 7/8 पाक्सों एक्ट 01 कमलेश पुत्र भागवत यादव सा0 पोखरभिण्डा थाना कोतवाली, देवरिया।

➡बरहज - मु0अ0स0 235/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम 01. बालचन्द यादव पुत्र रामफल यादव 02 सीताराम पुत्र गनेश प्रसाद सा0 विशुनपुर देवार थाना बरहज, देवरिया

*04-निरोधात्मक कार्यवाही-*

        दिनांक 30.05.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-

➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

*05-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*

        दिनांक 30.05.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

➡ वाहन चेकिंग के दौरान 31 वाहनों से 6100/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 24 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here