अनूपपुर,राजनगर(मध्यप्रदेश) - कालरी प्रबंधन की लापरवाही - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 8, 2017

अनूपपुर,राजनगर(मध्यप्रदेश) - कालरी प्रबंधन की लापरवाही

रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश



अनूपपुर,राजनगर(मध्यप्रदेश) जिला अनूपपुर क्षेत्रांतर्गत कोयलांचल क्षेत्र राजनगर के भगत सिंह चौक जो कि राजनगर का मुख्य चौराहा व व्यापारिक बाजार है जहां से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना वह खरीद दारी के लिए रुकना होता है ऐसे स्थान में कालरी प्रबंधन व ग्राम पंचायत की लापरवाही के वजह से वह सारे लोग रोजाना नालियों के गंदे पानी जो सड़क पर बहते रहते हैं उसमें चलकर जाने को मजबूर हैं

राजनगर भगत सिंह चौक जिसे नगर का हृदय स्थल भी कहा जाता है वहां इस समय गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस कारण कई नालियां भी बझ चूकी है जिनका पानी मेन रोड मे जमा होता है  और बहाव से जोड़ा तालाब में जा मिलता है जबकि नगर में मुख्य रुप से यही एक ऐसा तालाब है जहां तीज त्योहारों में पूजा कजली व छट का कार्यक्रम रखा जाता है

वहां इन नालियों के पानी को जाने से रोकने वाला जिम्मेदार व्यक्ति आंख मूंद मूंदे हुए हैं ऐसा नहीं है कि नगर के लोग व व्यापारियों ने इन सब बातों की शिकायत एसईसीएल प्रबंधन व ग्राम पंचायत बनगवां में नहीं की है सच तो यह है कि लोगों द्वारा बार-बार इन सब बातों की शिकायत की गई और लोग प्रबंधन और ग्राम पंचायत से मदद मिलने की आस में आज तक बैठे हुए हैं लेकिन लोगों की परेशानियों को दूर करना प्रबंधन व ग्राम पंचायत अपना काम नहीं समझती इसी कारण आज तक उस गंदगी को हटाने व नाले के पानी का सही रुख करने का इंतजाम प्रबंधन व ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here