रिपोर्ट मो0 आलम शेख ibn24x7news (फैजाबाद)
फैजाबाद कांग्रेस पार्टी के अयोध्या नगर निगम मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र मणि पांडेय ने सदर तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पूर्व कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा
कि वह पूरे गर्व के साथ जनता के बीच अपनी बात रखें और बताएं कि अयोध्या फैजाबाद में विकास के जो भी बड़े काम हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी की देन है।
जिसकी फेहरिस्त शीघ्र उनके बीच पहुंचेगी और जनता को भाजपा से पूछना चाहिए कि तीन तीन बार उनके मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में रहे एवं देश में भी भाजपा की सरकार रही है और है वह बताएं कि अयोध्या फैजाबाद के विकास के लिए कौन कौन से काम किए सिवाय महंगाई बेरोजगारी बदहाल कानून व्यवस्था वह धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर सत्ता हथियाने का काम।
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि आज कांग्रेस के दर्जनों पार्षदों उम्मीदवारों ने भी अपने झंडे डंडे वह हुजूम के साथ अपना नामांकन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,शहर अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,पीसीसी सदस्य अफजाल अहमद,जिला उपाध्यक्ष शीतला पाठक,पूर्व अयोध्या चेयरमैन मिथिलेश पांडेय,सरदार महेंद्र सिंह,सुनीता निषाद,नागा राम लखन दास,इकबाल मुस्तफा,बृजेश सिंह चैहान,अकबर अली मेजर,महंत रघुनंदन दास,जय मंगल दास,धर्मवीर दूबे,रणजीत सिंह,मधु पाठक,राजकुमार पाण्डेय,रंजीत सोनकर,रजनीश शर्मा,महंत बलराम दास,श्रीनिवास पोद्दार,चांद मियां,डॉ खलील अहमद,वासुदेव निषाद,संतोष कनौजिया,प्रवीण श्रीवास्तव,वेद कुमार सिंह कमल,रामकरन कोरी,जगदीश श्रीवास्तव,दीप नारायन शुक्ला,बजरंग सिंह,अश्वनी सिंह मधुर,मोहम्मद आरिफ,अशोक कन्नौजिया,धर्मेंद्र सिंह फास्टर,आनंद दुबे,अनूप मिश्रा,राकेश तिवारी,इंद्राज निषाद,मुन्ने बाबू खान,जियो हैदर,मंशाराम यादव,शशि श्रीवास्तव व बुद्ध प्रकाश सहित सैकड़ो लोग रहे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इसी के साथ चार और पार्षदों के नाम घोषित किए गए हैं जिनमे सहादतगंज से श्रीमती अनीता,सलारपुर से सुशील कन्नौजिया,हनुमान कुंज से मंगल गुप्ता,नाका हनुमानगढ़ी से अमित गुप्ता हैं।
फैजाबाद कांग्रेस पार्टी के अयोध्या नगर निगम मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र मणि पांडेय ने सदर तहसील पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पूर्व कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा
कि वह पूरे गर्व के साथ जनता के बीच अपनी बात रखें और बताएं कि अयोध्या फैजाबाद में विकास के जो भी बड़े काम हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी की देन है।
जिसकी फेहरिस्त शीघ्र उनके बीच पहुंचेगी और जनता को भाजपा से पूछना चाहिए कि तीन तीन बार उनके मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में रहे एवं देश में भी भाजपा की सरकार रही है और है वह बताएं कि अयोध्या फैजाबाद के विकास के लिए कौन कौन से काम किए सिवाय महंगाई बेरोजगारी बदहाल कानून व्यवस्था वह धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर सत्ता हथियाने का काम।
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि आज कांग्रेस के दर्जनों पार्षदों उम्मीदवारों ने भी अपने झंडे डंडे वह हुजूम के साथ अपना नामांकन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,शहर अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,पीसीसी सदस्य अफजाल अहमद,जिला उपाध्यक्ष शीतला पाठक,पूर्व अयोध्या चेयरमैन मिथिलेश पांडेय,सरदार महेंद्र सिंह,सुनीता निषाद,नागा राम लखन दास,इकबाल मुस्तफा,बृजेश सिंह चैहान,अकबर अली मेजर,महंत रघुनंदन दास,जय मंगल दास,धर्मवीर दूबे,रणजीत सिंह,मधु पाठक,राजकुमार पाण्डेय,रंजीत सोनकर,रजनीश शर्मा,महंत बलराम दास,श्रीनिवास पोद्दार,चांद मियां,डॉ खलील अहमद,वासुदेव निषाद,संतोष कनौजिया,प्रवीण श्रीवास्तव,वेद कुमार सिंह कमल,रामकरन कोरी,जगदीश श्रीवास्तव,दीप नारायन शुक्ला,बजरंग सिंह,अश्वनी सिंह मधुर,मोहम्मद आरिफ,अशोक कन्नौजिया,धर्मेंद्र सिंह फास्टर,आनंद दुबे,अनूप मिश्रा,राकेश तिवारी,इंद्राज निषाद,मुन्ने बाबू खान,जियो हैदर,मंशाराम यादव,शशि श्रीवास्तव व बुद्ध प्रकाश सहित सैकड़ो लोग रहे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इसी के साथ चार और पार्षदों के नाम घोषित किए गए हैं जिनमे सहादतगंज से श्रीमती अनीता,सलारपुर से सुशील कन्नौजिया,हनुमान कुंज से मंगल गुप्ता,नाका हनुमानगढ़ी से अमित गुप्ता हैं।
No comments:
Post a Comment