भेलसर(फैज़ाबाद) - मोबाइल कम्पनी द्दारा सड़क के किनारे खोदे गए गढ्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 6, 2017

भेलसर(फैज़ाबाद) - मोबाइल कम्पनी द्दारा सड़क के किनारे खोदे गए गढ्ढे दे रहे दुर्घटना को दावत

रिपोर्ट मो0 आलम शेख ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैज़ाबाद - भेलसर चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग जो  फ़ैज़ाबाद से लखनऊ की  ओर जाने वाले रोड की दक्षिण  साइड की ओवर ब्रिज के बगल में निकली सर्विस रोड जो रुदौली रोड को जोड़ती है उसी मार्ग पर कई माह हो चुका है रोड के किनारे एक बड़ा सा गढ्ढा कोई प्रावेट मोबाइल कम्पनी द्दारा खोदकर उसमें  केविल डाली गई थी।

लेकिन विभाग की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी  के कारण डामर रोड पर खुदे गढ्ढे को कई माह बीत गया है
लेकिन सम्बन्धित विभाग की लापरवाही से  भेलसर चौराहा का अतिव्यस्त मार्ग होने के कारण जो रुदौली को जोड़ता है इस मार्ग पर सबसे अधिक राहगीरों  का आना जाना लगा रहता और इस गहरे गड्ढे में आये दिन कोई न कोई चुटहिल हुआ करता है।

और इसी मार्ग से चंद कदम की दूरी पर एसडीएम रुदौली का आवास व तहसील परिसर का रास्ता भी है और  जिले के भी  लगभग सभी विभागों के आला अधिकारियों  का इसी रोड से बराबर आना जाना लगा रहता।  लेकिन इस खतरनाक गढ्ढे की  ओर सम्बन्धित विभाग व जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया संबंधित विभाग  कुम्भकर्णी नींद से कब जागेगा और इस रोड पर खुदा गढ्ढा कब बराबर होगा जो हमेशा खतरे को दावत दे रहा कुछ कहा नहीं जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here