अयोध्या(फैजाबाद) - अयोध्या में टिकट कटने से भाजपा में बगावत शुरू, इस बड़े नेता ने निर्दल लडऩे का किया ऐलान - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 6, 2017

अयोध्या(फैजाबाद) - अयोध्या में टिकट कटने से भाजपा में बगावत शुरू, इस बड़े नेता ने निर्दल लडऩे का किया ऐलान

रिपोर्ट -मो0 आलम शेख ibn24x7news (फैजाबाद)

अयोध्या. नगर निगम का चुनाव को लेकर प्रत्याशी का मुहिम तेज हो गई है। रामनगरी अयोध्या में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा किया तथा भारतीय जनता पार्टी में भी पहली बार नगर निगम बनने पर
मेयर पद के प्रत्याशी की लाइन लगी रही। देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की।

 रामनगरी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही पार्टी में बगावती चेहरा सामने आने लगा। अयोध्या में बीजेपी के साथ संघर्ष कर रहे राजू दास ने टिकट ना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया और शिवसेना में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।

सिर्फ दिखावे के लिए साधु-संतों का सम्मान करती है पार्टी

सूत्रों की मानें तो टिकट न मिलने से नाराज कई और भाजपा नेता पार्टी छोडऩे की तैयारी में हैं। ये नेता या तो दूसरे दल में जाएंगे या फिर निर्दल चुनाव लड़कर भाजपा का रास्ता रोकेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से त्यागपत्र देकर भाजपा नेताओं को जमकर कोसा। बगावती तेवर अपना चुके राजू दास ने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो सिर्फ स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है। बीजेपी सिर्फ राम के नाम का चोला ओढ़े हुए हैं। मैंने भी पार्टी में कर्मठ कार्यकार्ता के रूप में काम किया है।

 दिन रात पार्टी को दिया है। हर आयोजन में शामिल रहा हूं। बावजूद पार्टी ने कुछ लोगों के दबाव में मेरा टिकट काट दिया। राजू दास ने कहा कि पार्टी सिर्फ साधु के नाम का उपयोग करती है। 16 महापौर सीटों में से एक भी सीट ऐसा नहीं था, जो संतो को दिया जाए। पार्टी सिर्फ राजनीतिक मंच पर दिखाने के लिए साधु-संतों का सम्मान व उपयोग करती है। राजू दास ने कहा कि भगवान राम के नाम का उपयोग भी सिर्फ भाजपा वोट के लिए करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने भगवान राम का नाम लेकर प्रदेश से लेकर केंद्र तक में सरकार बनाई, लेकिन साधु-संतो का सम्मान कभी नहीं किया।

कुछ नेता समझते हैं अपने को स्वयंभू

राजू दास ने कहा कि बीजेपी में ऐसे नेता हैं, जो कि अपने आप को स्वयंभू बताते हैं। जनता को वह कुछ नहीं समझते, जिस व्यक्ति को बीजेपी ने टिकट दिया है, उसका कोई कैडर नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बताएं कि कार्यकर्ताओं का क्राइट एरिया क्या है? ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है, जो संघर्ष करने के लिए सामने नहीं आए। राजू दास ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में बिजनेस करने वाले हैं और बिजनेस करने वाले लोग क्या जनता की सेवा कर सकते हैं? अब इन्हें जनता सबक सिखाएगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here