भेलसर(फ़ैज़ाबाद) - शाह नवाज़ की अगुवाई में मो तारिक़ व् चौधरी शहरयार की अगुवाई में नसरीन बानो ने दाखिल किया नामांकन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, November 6, 2017

भेलसर(फ़ैज़ाबाद) - शाह नवाज़ की अगुवाई में मो तारिक़ व् चौधरी शहरयार की अगुवाई में नसरीन बानो ने दाखिल किया नामांकन

रिपोर्ट -मो0 आलम शेख ibn24x7news  भेलसर फैजाबाद

भेलसर फ़ैज़ाबाद - नगर पालिका परिषद रुदौली में नामांकन के आठवें दिन अध्यक्ष पद के लिए आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी मो तारिक़ ने जिलाध्यक्ष शाह नवाज़ की अगुवाई में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।श्री मो तारिक़ के प्रस्तावक मो आरिफ एड्वोकेट व् जमाल अहमद थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मो तारिक़ अपने समर्थकों के साथ कटरा स्थित पार्टी कार्यालय से दरगाह शरीफ में अपनी
हाज़िरी दर्ज कराने के बाद सीधे तहसील आकर आर ओ को अपना नामांकन पत्र सौंपा।मो तारिक़ के साथ इनके समर्थकों में मुख्य रूप से रशाद अंसारी,शादाब खान,एहतिशाम खान,नवील,फैजान शेख,मसरूर खान,काशान,मो खालिद,फ़िरोज़ खान,मो शान,मो साकिब,अरबाज़ खान,मो शुएब,रूमान असर,तैयब अली,वसीम कुरैशी,इल्यास,शाह आज़म,मो सुहैल,मो शहीद आदि शामिल रहे।वहीँ बसपा ने भी निकाय चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अध्यक्ष पद के लिए चैधरी शहरयार की अगुवाई में नसरीन बानो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नसरीन बानो के प्रस्तावक मो इरफ़ान रहे।महिला नेत्री नसरीन बानो के नामांकन में इनके साथ जोनल कोऑर्डिनेटर बाबू राम करण, ज़िला महा सचिव एंवं सदस्य ज़िला पंचायत चंद्र भान पासवान,गया शंकर एड्वोकेट,राम गोपाल कोरी,हिम्मत सिंह सरोज,राम सिंह रावत,श्याम नारायण पांडेय,सुनील कुमार आदि लोग शामिल रहे।आज दाखिल हुए नामांकन को मिलाकर अब अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हो गए वहीँ अध्यक्ष पद के लिए श्री कृष्ण सहित 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदा है। कल भाजपा प्रत्याशी अशोक कसौधन का नामांकन पत्र कल दाखिल होगा।


सभासद पद के लिए मो शफ़ीक़,तबस्सुम बानो, सलीम,परवेज़,शाहजहां,जूही बानो,रुखसाना बानो, यास्मीन बनो,फिरदौस जहाँ,मो अमीर अब्बास,ब्रिज मोहन,मो इब्राहिम,मो इदरीस,सुनीता देवी व् मो अली ,मो इस्माइल,मो शफ़ीक़,शाहिद सहित 33 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here