राजनादगांव(छत्तीसगढ़) - राजनादगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ सेआज पाँचवे दिन की निकाली गई छः गः जनता काँग्रेस (जे) के द्वारा छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 5, 2017

राजनादगांव(छत्तीसगढ़) - राजनादगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ सेआज पाँचवे दिन की निकाली गई छः गः जनता काँग्रेस (जे) के द्वारा छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा (बंटी)ibn24x7news
डोंगरगढ

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ धर्म नगरी से दिनांक 5/11/2017 को  छत्तीसगढ़िया अधिकार  यात्रा के पाँचवे दिन की छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा डोंगरगढ के पुराने रेस्ट हाउस से निकाला गया इस यात्रा को संगठन मंत्री प्रशिक्षण प्रभारी भगत सोनी के नेतृत्व में डोंगरगढ से  निकला गया है।

 छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के आज  पाँचवे दिन की अधिकार यात्रा में डोंगरगढ विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश
उपाध्यक्ष लोकनाथ भारती एवं रवि मानव प्रदेश सचिव युवा जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल  अशोक वर्मा युवा जिला महासचिव एवं जनता जोगी काँग्रेस (जे )के कार्यकर्ता जिसमे बिट्टू अग्रवाल डोरे लाल अमन उधो राम रमेश वर्मा सुमित वासनिक ए अखिलेश नाम देव (लाली) तरुण साहू राकेश वर्मा डोरे लाल वर्मा बलदेव यादव  कुशाल चक्रवर्ती एवं जोगी जनता काँग्रेस जे के बहुत से कार्यकर्ताओ के साथ इस यात्रा को पुराने रेस्ट हाउस से प्रारंभ किया।

 यह अधिकार यात्रा  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छत्तीसगढ़  प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश में 1 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक अधिकार यात्रा, सत्ता पलट यात्रा शुरू की गई है।जिसमे  जिले के सभी विधानसभाओ में जनता का सहयोग मांगा जा रहा है । और बहुत से लोगो का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है।इसी कड़ी में डोंगरगढ से आज पाँचवे दिन की इस यात्रा से पूरे डोंगरगढ शहर का भ्रमण किया गया ।आज की पाँचवे दिन की छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा को डोंगरगढ के आस पास के गाँवो में यात्रा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here