रिपोर्ट - मो0 आलम शेख ibn24x7news भेलसर फैजाबाद
भेलसर फ़ैज़ाबाद - रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैज़ाबाद के रौज़ा गावँ चीनी मील गेट के सामने टाटा पिकअप ने साईकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साईकल सवार को काफी गंभीर चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौज़ागॉव चीनी मील गेट के सामने आज सुबह करीब 10 बजे बाराबंकी से आ रही टाटा 407
पीकअप यू०पी०51 टी 9484 ने साईकल से जा रहे पप्पू पांडेय ग्राम गनौली को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे पप्पू पांडेय को सर पे गंभीर चोटें आई ।मौक़े पर पहुँची डायल 100 पी०आर०बी० 0929 के एस०आई०मुलायम सिंह यादव और सयोगी कि मदद से एम्बुलैंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुँचाया गया जहाँ पर घायल की हालत नाज़ुक देखते हुये डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफेर कर दिया है।
भेलसर फ़ैज़ाबाद - रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैज़ाबाद के रौज़ा गावँ चीनी मील गेट के सामने टाटा पिकअप ने साईकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साईकल सवार को काफी गंभीर चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौज़ागॉव चीनी मील गेट के सामने आज सुबह करीब 10 बजे बाराबंकी से आ रही टाटा 407
पीकअप यू०पी०51 टी 9484 ने साईकल से जा रहे पप्पू पांडेय ग्राम गनौली को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे पप्पू पांडेय को सर पे गंभीर चोटें आई ।मौक़े पर पहुँची डायल 100 पी०आर०बी० 0929 के एस०आई०मुलायम सिंह यादव और सयोगी कि मदद से एम्बुलैंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुँचाया गया जहाँ पर घायल की हालत नाज़ुक देखते हुये डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफेर कर दिया है।

No comments:
Post a Comment