बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - एएनएम की हड़ताल से मझौलिया पीएचसी का कामकाज प्रभावित - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 3, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - एएनएम की हड़ताल से मझौलिया पीएचसी का कामकाज प्रभावित

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण

मझौलिया -प.च:-समान कार्य के लिये समान वेतन की मांग को लेकर मझौलिया पीएचसी से जुड़े 65 एएनएम गुरुबार के दिन से हड़ताल पर है।नतीजतन टीकाकरण,ओपीडी ,सर्वेऔर ऑपरेशन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है।एएनएम आभा कुमारी तथा रेणु कुमारी ने बताया कि सरकार उनलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।समान कार्य के लिए समान वेतन नही मिलना असंवैधानिक है।

उन्होंने कहा कि इस बार की हड़ताल बेमियादी है।एएनएम कार्यकर्ताओ ने अपनी एकता का परिचय देते हुए पीएचसी
परिसर में बैनर के साथ जुलूस निकाला और मौके पर उपस्थित असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि जिला स्वास्थ्य समिति प. चम्पारण के बैनर तले आयोजित हड़ताल बेमियादी होगी।जब तक मांगे पूरी नही होगी तबतक हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार संविदा आधारित एएनएम की उपेक्षा कर रही है|जब भी जरूरत होता है उन्हें यूज़ किया जाता है।एएनएम रिंकू कुमारी संगीता कुमारी रेणु कुमारी,ममता कुमारी बेबी कुमारी सुगान्ति कुमारी समेत 59 कार्यकर्ताओ ने नियमित कर समान कार्य के लिये समान वेतन की मांग की है।अन्यथा आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here