रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च :-नौतन राजकीय मध्य विद्यालय बच्चो को कुपोषण का शिकार होते देखकर बिहार सरकार ने सरकारी सभी विधालयो मे एक से आठ तक के बच्चो को संपूर्ण शारीरिक बिकास के लिए शुक्रवार के दिन उबला अंडा खिलाने का प्रावधान रखा है जो बच्चे अंडा का सेवन नही करते है।
उनके लिए राशि के अनुसार सेव केला नारंगी का प्रावधान है राजकिय मध्य विद्यालय नौतन मे इस कार्यक्रम का
शुरूआत करते हुये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया । प्रखंड एम डी एम प्रभारी रतिश चंद्र तिवारी ने कहा कि अगले शुक्रवार से प्रखंड के सभी विधालयो मे अंडा देना बच्चो को अनिवार्य है ।वही इस मौके पर प्रखंड एम डी एम प्रभारी रतिश चंद्र तिवारी राजकिय मध्य विद्यालय नौतन प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी कृष्णा मुरारी अरूण कुमार किशोरी प्रसाद अध्यक्ष दुखी राम उपस्थित रहे ।
प.च :-नौतन राजकीय मध्य विद्यालय बच्चो को कुपोषण का शिकार होते देखकर बिहार सरकार ने सरकारी सभी विधालयो मे एक से आठ तक के बच्चो को संपूर्ण शारीरिक बिकास के लिए शुक्रवार के दिन उबला अंडा खिलाने का प्रावधान रखा है जो बच्चे अंडा का सेवन नही करते है।
उनके लिए राशि के अनुसार सेव केला नारंगी का प्रावधान है राजकिय मध्य विद्यालय नौतन मे इस कार्यक्रम का
शुरूआत करते हुये जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया । प्रखंड एम डी एम प्रभारी रतिश चंद्र तिवारी ने कहा कि अगले शुक्रवार से प्रखंड के सभी विधालयो मे अंडा देना बच्चो को अनिवार्य है ।वही इस मौके पर प्रखंड एम डी एम प्रभारी रतिश चंद्र तिवारी राजकिय मध्य विद्यालय नौतन प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी कृष्णा मुरारी अरूण कुमार किशोरी प्रसाद अध्यक्ष दुखी राम उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment