बगहा पश्चिमी चंपारण ibn24×7 news दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया पं.च आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेतिया नगर इकाई के द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में केरल चलो रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया।इसमें छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में केरल चलने का आह्वान किया । दरअसल 11 नवंबर को केरल में वामपंथी हिंसा के विरोध में केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में महारैली शांति मार्च होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य धंनरजन कुमार गुड्डू ने कहा कि केरल में संघ परिवार से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं
की निरंतर प्रायोजित तरीके से नृशंस हत्याएं की जा रही हैं। वहां की वामपंथी सरकार ने इन हत्याओं पर अपनी आंखें मूंद ली हैं, जिसे विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देशभर से हजारों कार्यकर्ता केरल 11 नवंबर पहुंचेंगे। परिषद के राहुल पांडेय ने कहा कि वहां की सीपीएम अपने से विरोधी विचारधारा वालों को जान से मारकर केरल जैसे एक खूबसूरत प्रदेश को कलंकित कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 50 हजार कार्यकर्ता 11 नवंबर को केरल में जुटेंगे और वहां की वामपंथी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। नगर मंत्री राजन पासवान व अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि देश भर में अभाविप के कार्यकर्ता वहां की वामपंथी हिंसा के बारे में शिक्षण संस्थानों में जा जाकर विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर R.L.S.Y कॉलेज अध्य्क्ष अजय यादव, m.j.k अध्य्क्ष रवि पटेल,नगर सह मंत्री सुनील पासवान,रजनीश गोस्वामी,कुणाल सिंघानिया, ऐष्वर्य तिवारी, विकाश कुमार, राहुल कुमार, संजय, प्रीतम, अखिलेश, रवि,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे॥
बेतिया पं.च आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेतिया नगर इकाई के द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में केरल चलो रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया।इसमें छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में केरल चलने का आह्वान किया । दरअसल 11 नवंबर को केरल में वामपंथी हिंसा के विरोध में केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में महारैली शांति मार्च होगा।
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य धंनरजन कुमार गुड्डू ने कहा कि केरल में संघ परिवार से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं
की निरंतर प्रायोजित तरीके से नृशंस हत्याएं की जा रही हैं। वहां की वामपंथी सरकार ने इन हत्याओं पर अपनी आंखें मूंद ली हैं, जिसे विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देशभर से हजारों कार्यकर्ता केरल 11 नवंबर पहुंचेंगे। परिषद के राहुल पांडेय ने कहा कि वहां की सीपीएम अपने से विरोधी विचारधारा वालों को जान से मारकर केरल जैसे एक खूबसूरत प्रदेश को कलंकित कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 50 हजार कार्यकर्ता 11 नवंबर को केरल में जुटेंगे और वहां की वामपंथी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। नगर मंत्री राजन पासवान व अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि देश भर में अभाविप के कार्यकर्ता वहां की वामपंथी हिंसा के बारे में शिक्षण संस्थानों में जा जाकर विद्यार्थियों को जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर R.L.S.Y कॉलेज अध्य्क्ष अजय यादव, m.j.k अध्य्क्ष रवि पटेल,नगर सह मंत्री सुनील पासवान,रजनीश गोस्वामी,कुणाल सिंघानिया, ऐष्वर्य तिवारी, विकाश कुमार, राहुल कुमार, संजय, प्रीतम, अखिलेश, रवि,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे॥

No comments:
Post a Comment