अमरकंटक(मध्यप्रदेश) - युवती ने सोनमुड़ा से कूदकर की आत्महत्या - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, November 4, 2017

अमरकंटक(मध्यप्रदेश) - युवती ने सोनमुड़ा से कूदकर की आत्महत्या

रिपोर्ट तीरथ पनिका Ibn24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश

अमरकंटक (मध्यप्रदेश) - राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अमरकंटक के सोनमुडा में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा और हैरान- परेशान करने का मामला सामने आया है जिसमे युवती उषा डहेरिया पिता प्रीतम डहरिया उम्र 28 निवासी पीथमपुर थाना लोरमी एक युवक के प्रेम प्रसंग में अपनी जान दे डाली, जिसमे युवक का पता चल गया है, कहानी युवक के पकड़े जाने के बाद पता चल पाएगा कि माजरा क्या था।

कड़ी मषक्कत के बाद अमरकंटक एवं गौरेला की पुलिस शव को बाहर निकालने में सफल हुई सैकड़ो फिट नीचे जाने के बाद शव की हड्डी पसली एक हो गयी लड़की के भाई जो कि पुलिस में है उन्होंने अपनी बहन के लिए खुद आकर पुलिस के साथ रहकर कानूनी प्रक्रिया में सहयोग दिए थाना गौरेला में मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। ये सोन मुड़ा की पहली नही बल्कि कई घटनाओं में से एक है सोन मुड़ा की झील एक सुसाइट पॉइंट बनी हुई है सभी को हैरान और परेशान करने वाली प्रेम-प्रसंग के बारे में इतनी गहराई तक भी सोच सकती है कि वो इतना बड़ा कदम उठा ले और एक वयस्क और समझदार युवती की तरह प्यार में नाकाम होने पर अपनी जान तक देने के लिए खुदखुशी कर ली।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here