रिपोर्ट तीरथ पनिका Ibn24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
अनूपपुर(मध्यप्रदेश) - कोतमा विधानसभा प्रमुख कैलाश अहिरवार एवं डोला नगर प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी-रामनगर डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमे यह अवगत कराया गया है
कि थाना रामनगर, जिला-अनूपपुर (म.प्र.) के अन्तर्गत डोला/रामनगर मे अवैध पैकारी शराब बिकने से नगर वासियों को
काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुबह 08 बजे से देर रात तक लगातार पैकारी दुकानें खुली रहती हैं जिसके कारण महिलाओं का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है, तथा उक्त पैकारी शराब के कारण अनाधिकृत व्यक्ति कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम भी देते हैं ।
उक्त विषय को गम्भीरता से लेते हुये शिवसेना पदाधिकारियों ने यह ज्ञापन सौंपा है, जिसमे यह माँग किया गया है कि जल्द से जल्द डोला/रामनगर मे बिक रहे अवैध पैकारी शराब को बँद कराया जाये तथा पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये ।
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
अनूपपुर(मध्यप्रदेश) - कोतमा विधानसभा प्रमुख कैलाश अहिरवार एवं डोला नगर प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी-रामनगर डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमे यह अवगत कराया गया है
कि थाना रामनगर, जिला-अनूपपुर (म.प्र.) के अन्तर्गत डोला/रामनगर मे अवैध पैकारी शराब बिकने से नगर वासियों को
काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुबह 08 बजे से देर रात तक लगातार पैकारी दुकानें खुली रहती हैं जिसके कारण महिलाओं का घर से निकल पाना मुश्किल हो गया है, तथा उक्त पैकारी शराब के कारण अनाधिकृत व्यक्ति कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम भी देते हैं ।
उक्त विषय को गम्भीरता से लेते हुये शिवसेना पदाधिकारियों ने यह ज्ञापन सौंपा है, जिसमे यह माँग किया गया है कि जल्द से जल्द डोला/रामनगर मे बिक रहे अवैध पैकारी शराब को बँद कराया जाये तथा पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये ।
No comments:
Post a Comment