रिपोर्ट ibn24x7news देवरिया
खुखुन्दू (देवरिया) - खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली खेम निवासी अजय उर्फ टुननु गोड उम्र 30 वर्ष पुत्र राम आज्ञा गोड आज दोपहर समय आगन में लगे कुंडी में साड़ी के फंदे से लटककर आत्म हत्या कर ली ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त सूचना के आधार पर परिवार के लोग
स्नान करने बरहज सरयू नदी गये थे। पत्नी 5 माह से मैके में है। आस पास के लोग मृतक को मन्द बुध्दि का बता रहे हैं। पत्नी रेनू देवी बेटा आकाश पुत्री कुमारी सृष्टि मां नथुनी देवी का रोते रोते बुरा हाल है मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा व छोटा पन्नालाल है। इस सम्बन्ध में थानाअध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खुखुन्दू (देवरिया) - खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली खेम निवासी अजय उर्फ टुननु गोड उम्र 30 वर्ष पुत्र राम आज्ञा गोड आज दोपहर समय आगन में लगे कुंडी में साड़ी के फंदे से लटककर आत्म हत्या कर ली ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त सूचना के आधार पर परिवार के लोग
स्नान करने बरहज सरयू नदी गये थे। पत्नी 5 माह से मैके में है। आस पास के लोग मृतक को मन्द बुध्दि का बता रहे हैं। पत्नी रेनू देवी बेटा आकाश पुत्री कुमारी सृष्टि मां नथुनी देवी का रोते रोते बुरा हाल है मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा व छोटा पन्नालाल है। इस सम्बन्ध में थानाअध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment