रिपोर्ट तीरथ पनिका Ibn24x7 News
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
अनूपपुर(मध्यप्रदेश) -कोयलाचल क्षेत्र राजनगर में इन दिनों कर्मशियल वाहन मालिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये परेशानी सीजन ही नहीं बल्की वन कर्मियों द्वारा तैयार की गई है इस समय राजनगर में तैनात वन कर्मियों की गुंडागर्दी कुछ इस तरह बढ़ गई है कि वन विभाग तो वन विभाग रिहायशी इलाकों में भी काम कर रही वाहनों से यह अवैध वसूली कर रहे हैं यदि कोई वाहन आम सड़क सभी इट व रेत का परिवहन कर रहे हो तो ये वनकर्मी उन्हें इस बीच सड़क पर रोक लेते है
और मनमाने तरीके से पैसे की मांग करते हैं यदि किसी ने पैसा देने से इनकार किया तो उनकी गाड़ी वाहन को राजसात करने की धमकी दी जाती है ऐसा ही एक मामला दिनांक 3 -11-17 को हुआ जिसमें एक ट्रैक्टर रेत
लोड थी उसे सेक्टर सी तिराहा के पास वन विभाग के रमेश प्रताप सिंह सेंगर ,सुदामा प्रसाद द्विवेदी, हरीश अहिरवार व दिलीप चौरसिया ने रोक लिया और पैसे की मांग करने लगे दोपहर 2:30 मिनट से उस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और शाम 4:00 बजे उस ट्रैक्टर के मालिक के दुकान में जाकर लेन-देन किया गया तब जाकर वाहन को छोड़ा गया ऐसा नहीं है
कि इन घटनाओं की जानकारी परिक्षेत्र सहायक राजनगर डिप्टी रेंजर को नहीं है लेकिन वनकर्मीयो से सांठ गांठ होने के कारण वह वसूली में हिस्से के कारण इस अवैध वसूली पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 13 सितंबर 2017 को राम नगर बीट गड दिलीप चौरसिया का स्थानांतरण अनूपपुर किया जा चुका है लेकिन इस क्षेत्र में हो रहे अवैध वसूली के काम में सक्षम इस बीट गड को वसूली करने के लिए अभी तक डिप्टी रेंजर ने रोक रखा है और स्वयं कोतमा में बैठकर पूरे काम को संचालित करते हैं
वही इस संबंध में डीएफओ अनूपपुर सियासी सिंह राठौर का कहना है कि मैं तत्काल दिलीप चौरसिया को रिलीव कराने की व्यवस्था करती हूं और इस पूरे मामले की जांच कराती हूं यदि वनकर्मी दोषी हुए तो उन पर कार्यवाही होगी
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
अनूपपुर(मध्यप्रदेश) -कोयलाचल क्षेत्र राजनगर में इन दिनों कर्मशियल वाहन मालिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये परेशानी सीजन ही नहीं बल्की वन कर्मियों द्वारा तैयार की गई है इस समय राजनगर में तैनात वन कर्मियों की गुंडागर्दी कुछ इस तरह बढ़ गई है कि वन विभाग तो वन विभाग रिहायशी इलाकों में भी काम कर रही वाहनों से यह अवैध वसूली कर रहे हैं यदि कोई वाहन आम सड़क सभी इट व रेत का परिवहन कर रहे हो तो ये वनकर्मी उन्हें इस बीच सड़क पर रोक लेते है
और मनमाने तरीके से पैसे की मांग करते हैं यदि किसी ने पैसा देने से इनकार किया तो उनकी गाड़ी वाहन को राजसात करने की धमकी दी जाती है ऐसा ही एक मामला दिनांक 3 -11-17 को हुआ जिसमें एक ट्रैक्टर रेत
लोड थी उसे सेक्टर सी तिराहा के पास वन विभाग के रमेश प्रताप सिंह सेंगर ,सुदामा प्रसाद द्विवेदी, हरीश अहिरवार व दिलीप चौरसिया ने रोक लिया और पैसे की मांग करने लगे दोपहर 2:30 मिनट से उस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और शाम 4:00 बजे उस ट्रैक्टर के मालिक के दुकान में जाकर लेन-देन किया गया तब जाकर वाहन को छोड़ा गया ऐसा नहीं है
कि इन घटनाओं की जानकारी परिक्षेत्र सहायक राजनगर डिप्टी रेंजर को नहीं है लेकिन वनकर्मीयो से सांठ गांठ होने के कारण वह वसूली में हिस्से के कारण इस अवैध वसूली पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 13 सितंबर 2017 को राम नगर बीट गड दिलीप चौरसिया का स्थानांतरण अनूपपुर किया जा चुका है लेकिन इस क्षेत्र में हो रहे अवैध वसूली के काम में सक्षम इस बीट गड को वसूली करने के लिए अभी तक डिप्टी रेंजर ने रोक रखा है और स्वयं कोतमा में बैठकर पूरे काम को संचालित करते हैं
वही इस संबंध में डीएफओ अनूपपुर सियासी सिंह राठौर का कहना है कि मैं तत्काल दिलीप चौरसिया को रिलीव कराने की व्यवस्था करती हूं और इस पूरे मामले की जांच कराती हूं यदि वनकर्मी दोषी हुए तो उन पर कार्यवाही होगी

No comments:
Post a Comment