report ibn27x7news
बरवर खीरी - नगर पंचायत बरवर मैं समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी इस बार अली शाहबाज के चाचा सैयद युसूफ हसन को बनाया है टिकट पक्का होने के बाद नगर में एकदम खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि युसूफ हसन के बड़े भाई वहीद हसन पूर्व में चेयरमैन हो चुके हैं
युसूफ हसन के बड़े भाई ने जनता के दुख दर्द को समझा था इसीलिए समाजवादी पार्टी ने अपने जिताऊ कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाया है टिकट क्लियर होने के बाद युसूफ हसन के भतीजे अली शाहवाज ने जनता के
बीच अपना संपर्क और जोरों से शुरू कर दिया है इससे पहले भी वो जनता से संपर्क बनाए हुए थे और टिकट होने के बाद कुछ ज्यादा ही संपर्क चालू कर दिया है संपर्क चालू करने में जनता उनसे काफी जुड़ती जा रही है जनता को सिर्फ अच्छी राजनीति करने बाला कैंडिडेट ही चाहिए और जो हर समय गरीब लाचार के काम आ सके
बरवर खीरी - नगर पंचायत बरवर मैं समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी इस बार अली शाहबाज के चाचा सैयद युसूफ हसन को बनाया है टिकट पक्का होने के बाद नगर में एकदम खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि युसूफ हसन के बड़े भाई वहीद हसन पूर्व में चेयरमैन हो चुके हैं
युसूफ हसन के बड़े भाई ने जनता के दुख दर्द को समझा था इसीलिए समाजवादी पार्टी ने अपने जिताऊ कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाया है टिकट क्लियर होने के बाद युसूफ हसन के भतीजे अली शाहवाज ने जनता के
बीच अपना संपर्क और जोरों से शुरू कर दिया है इससे पहले भी वो जनता से संपर्क बनाए हुए थे और टिकट होने के बाद कुछ ज्यादा ही संपर्क चालू कर दिया है संपर्क चालू करने में जनता उनसे काफी जुड़ती जा रही है जनता को सिर्फ अच्छी राजनीति करने बाला कैंडिडेट ही चाहिए और जो हर समय गरीब लाचार के काम आ सके
No comments:
Post a Comment