बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - बगहा तिरूपति सुगर्स मिल्स एक करोड़ दस लाख क्विन्टल गन्ना पेरने का रखा लक्ष्य - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, November 5, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) - बगहा तिरूपति सुगर्स मिल्स एक करोड़ दस लाख क्विन्टल गन्ना पेरने का रखा लक्ष्य

  रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण

 प.च बगहा पुलिस जिला स्थित बगहा के तिरूपति सुगर्स मिल्स ,पिछले साल से ज्यादा इस साल गन्ना का पेराई एक करोड़ दस लाख क्विन्टल करने का लक्ष्य रखा है।प्रेस काॅन्फ्रेंस में चीनी मिल के निदेशक दीपक यादव ने उक्त बात आज बताया है।आगे बताया है कि पिछले साल चीनी मिल 38,000 किसानों का गन्ना पेराई किया था,जो इस साल 47,000 किसानों का करेगा।बिहार सरकार ने क्षेत्र बढोत्तरी किया है।

इस साल गन्ना लेने के लिए 47 सेंटर खोले जा रहे हैं, जो पिछले साल से 11 सेंटर बढ़ाया गया है। आगे बताया
कि बीओ 110 गन्ना वेराइटी अगले साल से रिजेक्ट वेरायटी हो जायेगी।किसानों का हित देखते हुए इस साल इसको रिजेक्ट नहीं किया गया है।खाल जमीन पर किसानों को गन्ना लगाने के लिए निम्न वेरायटी 238,0931,118,19184 सलाह दिया है।

बताया कि BO98224,BO150,9530,COP235 यह सभी रिजेक्ट वेरायटी गन्ना कर दिया गया है।15 नवम्बर से पेराई सत्र की शुरूआत हो जायेगी।किसानों को पर्ची देने के पहले, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल न• पर SMS चला जायेगा ,कि पर्ची आपकी निकल गई है।सम्बन्धित कर्मचारी से पर्ची प्राप्त कर लें। प्रेस कांफ्रेंस मे महाप्रबन्धक वाई.एस भटनागर,केन मैनेजर सिंहा आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here