संवाददाता- मो0 आलम शेख भेलसर फैजाबाद ibn24x7news
भेलसर फैज़ाबाद:;--रुदौली कोतवाली क्षेत्र की रुदौली नवीन मंडी के पास सुबह भोर में हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह जख्मी ।जानकारी के अनुसार आज सुबह भोर में लगभग 3बजे रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैज़ाबाद स्थित रुदौली नवीन मंडी के पास हुई सड़क दुर्घटना में कार से भरा कंटेनर व पानी की बोतलों से भरा ट्रक आपस मे जा भिड़ा जिसमे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया व उसके सहयोगी आरिफ को भी चोट आई।
जानकारी के अनुसार UP 25 T 6500 ट्रक जो कि बरेली बाजपुर से फैज़ाबाद की ओर माल लेकर जा रहा था जिसकी अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराते हुए पीछे से आ रही NL-01Q 2741
कार कंटेनर जो कि पूना से गोंडा की ओर जा रहा था से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हालांकि कोई जान इसमे नही गई ट्रक ड्राइवर व उनके सहयोगी को काफी चोट आई वही दूसरी ओर कार का ड्राइवर सुरछित बच निकला। इसी संबंध में कार कन्टेनर जी जे प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर सतीश कुमार निवासी इंद्रा नगर लखनऊ ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया ।वहीं इस सम्बंध में चौकी प्रभारी भेलसर अँजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपने हमराही जितेंद्र यादव ,व विरजेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती कराया ।वहीं 100 डायल पिआरवी 922 की पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।
भेलसर फैज़ाबाद:;--रुदौली कोतवाली क्षेत्र की रुदौली नवीन मंडी के पास सुबह भोर में हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह जख्मी ।जानकारी के अनुसार आज सुबह भोर में लगभग 3बजे रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैज़ाबाद स्थित रुदौली नवीन मंडी के पास हुई सड़क दुर्घटना में कार से भरा कंटेनर व पानी की बोतलों से भरा ट्रक आपस मे जा भिड़ा जिसमे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया व उसके सहयोगी आरिफ को भी चोट आई।
जानकारी के अनुसार UP 25 T 6500 ट्रक जो कि बरेली बाजपुर से फैज़ाबाद की ओर माल लेकर जा रहा था जिसकी अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराते हुए पीछे से आ रही NL-01Q 2741
कार कंटेनर जो कि पूना से गोंडा की ओर जा रहा था से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हालांकि कोई जान इसमे नही गई ट्रक ड्राइवर व उनके सहयोगी को काफी चोट आई वही दूसरी ओर कार का ड्राइवर सुरछित बच निकला। इसी संबंध में कार कन्टेनर जी जे प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर सतीश कुमार निवासी इंद्रा नगर लखनऊ ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया ।वहीं इस सम्बंध में चौकी प्रभारी भेलसर अँजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपने हमराही जितेंद्र यादव ,व विरजेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती कराया ।वहीं 100 डायल पिआरवी 922 की पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंची।

No comments:
Post a Comment