रिपोर्ट आग्रसेन विश्वकर्मा ibn24x7news देवरिया
विजयपुर थाने के अंतर्गत पगरा बाजार मे आज 12:00 बजे एक पिकप की ठोकर से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पिकप के ड्राइवर दुर्घटना करके भाग गया तथा विजयपुर थाने में गाड़ीखड़ा कर भाग गया।
निशाक्त से पता चला कि यह बालक नकुल कुशवाहा उम्र (7) वर्ष पुत्र बाबूलाल कुशवाहा निवासी लाला मठिया का था
बालक नकुल कुशवाहा दवा लेने पगरा बजार घर से जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही पिकप के ठोकर से घटना स्थल पर ही बालक नकुल कुशवाहा की मौत हो गई लाश को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया है तथा लाश को लेकर रोड को जाम कर दिया है तथा बजार में तथा क्षेत्र में यह घटना से सनसनी फैल गई है मौके पर प्रशासन पहुंच गई है लेकिन जाम लगा हुआ है मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की गई है
विजयपुर थाने के अंतर्गत पगरा बाजार मे आज 12:00 बजे एक पिकप की ठोकर से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पिकप के ड्राइवर दुर्घटना करके भाग गया तथा विजयपुर थाने में गाड़ीखड़ा कर भाग गया।
निशाक्त से पता चला कि यह बालक नकुल कुशवाहा उम्र (7) वर्ष पुत्र बाबूलाल कुशवाहा निवासी लाला मठिया का था
बालक नकुल कुशवाहा दवा लेने पगरा बजार घर से जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही पिकप के ठोकर से घटना स्थल पर ही बालक नकुल कुशवाहा की मौत हो गई लाश को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया है तथा लाश को लेकर रोड को जाम कर दिया है तथा बजार में तथा क्षेत्र में यह घटना से सनसनी फैल गई है मौके पर प्रशासन पहुंच गई है लेकिन जाम लगा हुआ है मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की गई है

No comments:
Post a Comment