बगहा पश्चिमी चंपारण संवाददाता दिवाकर कुमार की रिपोर्ट ibn24x7news
प.च बगहा रेलवे स्टेशन ढाला के समीप दुकानदारों द्वारा सड़क तक दुकान के छजे-छतर और टैंपू चालको ने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे हर सीजन में जाम का सामना करना पड़ रहा था और सीजन में सुगर्स मिल्स चलने से गन्ना वाहनों से सड़क जाम रहता ही था।
ऊपर से दुकानदारों द्वारा और टैंपू वाहनों से अतिक्रमण रहता था और कुछ दिन में ही बगहा सुगर्स मिल्स शुरू होने ही
वाला हैं सबको मध्य नज़र रहते हुवे। बगहा अंचलाधिकारी श्रीराम उराँव और पठखौली ओ पी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क से सटे अतिक्रमण को साफ कराया गया। अतिक्रमण को साफ करने के लिए जे सी बी वाहन से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण साफ करते वक्त अन्य पुलिस्कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
प.च बगहा रेलवे स्टेशन ढाला के समीप दुकानदारों द्वारा सड़क तक दुकान के छजे-छतर और टैंपू चालको ने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे हर सीजन में जाम का सामना करना पड़ रहा था और सीजन में सुगर्स मिल्स चलने से गन्ना वाहनों से सड़क जाम रहता ही था।
ऊपर से दुकानदारों द्वारा और टैंपू वाहनों से अतिक्रमण रहता था और कुछ दिन में ही बगहा सुगर्स मिल्स शुरू होने ही
वाला हैं सबको मध्य नज़र रहते हुवे। बगहा अंचलाधिकारी श्रीराम उराँव और पठखौली ओ पी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क से सटे अतिक्रमण को साफ कराया गया। अतिक्रमण को साफ करने के लिए जे सी बी वाहन से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण साफ करते वक्त अन्य पुलिस्कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment