भेलसर(फैजाबाद) - बारहवें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 3, 2017

भेलसर(फैजाबाद) - बारहवें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट मो0 आलम शेख ibn24x7news भेलसर फैजाबाद

आज लगातार 12 दिन भी आगनबाडी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन परियोजना कार्यालय पर जारी रहा महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व मैं ब्लॉक रुदौली मैं ब्लॉक अध्यक्ष शशि किरन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जारी रहा अध्यक्ष ने कहा की सरकार हम लोगो के तेरा सूत्री मांगों को अनदेखी कर रही है परंतु हम अब चुप बैठने वाले नहीं हैं जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है।

तब तक हम लोग कलम बंद काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे साथ ही शिव वरदान वर्मा संरक्षक ने कहां कि हमारी बहनें
सरकार की झूठे आश्वासन मैं आने वाली नहीं है यदि सरकार गंभीरता से विचार  कर  मांगो का हल नहीं निकालती तो 2019 के चुनाव में हमारी बहनें अपना  ताकत  दिखा देंगी। इस मौके पर लालचंद अमर सिंह, अनीता यादव, राम रतन धर्मेंद्र मिश्रा, अनीशा भारती, पूनम मिश्रा, कांति वर्मा ,पूनम वर्मा, शबनम, कृष्ण लाली, अशोक कुमारी सिंह, किरन बाला , मिथिलेश, अनीता श्रीवास्तव, रीता, मंजू देवी ,कांति देवी ,नीलम, मसर्रत,आदि सैकड़ों की संख्या में के कार्यकत्रियां उपस्थित रही ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here