बगहा पश्चिमी चपारण(बिहार)ibn24×7news दिवाकर कुमार की रिपोर्ट
नरकटियागंज प.च बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 दरभंगा में आयोजित किया गया ।इस राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच में प.चम्पारण 3-0 से जीत हासिल कर बिहार को नम्बर -1 स्थान दिलाया। इस टीम में नरकटियागंज प्रखंड के सात खिलाड़ी थे। नरकटियागंज पंंचायत के महुअवा से -4 , धुमनगर से -2, तथा कन्या मध्य विद्यालय -1 ,खिलाड़ी ने भाग लिया था ।
नरकटियागंज के इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट बदौ के प्रदर्शन के बदौलत प.चम्पारण की टीम बिहार चैंपियन बनी है।टीम
को जीत के लिए तीनो स्कूल के प्रधान शिक्षक, संदीप मिश्र,मो.असलम,नेकमहमद जी,प्रो.सुनील वर्मा जी,बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव शे. निजामुद्दीन ,अनुमंडल सचिव वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने चम्पारण के इन बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाई स्कूल के खेल शिक्षक एवं टीम अध्यक्ष शिवकुमार ने बधाई देते ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि टीम आज बिहार में नम्बर 1 स्थान प्राप्त की है भविष्य में इंडिया नम्बर 1 टीम बने ऐसी हमारी शुभकामना है।
नरकटियागंज प.च बिहार राज्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 दरभंगा में आयोजित किया गया ।इस राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच में प.चम्पारण 3-0 से जीत हासिल कर बिहार को नम्बर -1 स्थान दिलाया। इस टीम में नरकटियागंज प्रखंड के सात खिलाड़ी थे। नरकटियागंज पंंचायत के महुअवा से -4 , धुमनगर से -2, तथा कन्या मध्य विद्यालय -1 ,खिलाड़ी ने भाग लिया था ।
नरकटियागंज के इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट बदौ के प्रदर्शन के बदौलत प.चम्पारण की टीम बिहार चैंपियन बनी है।टीम
को जीत के लिए तीनो स्कूल के प्रधान शिक्षक, संदीप मिश्र,मो.असलम,नेकमहमद जी,प्रो.सुनील वर्मा जी,बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव शे. निजामुद्दीन ,अनुमंडल सचिव वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने चम्पारण के इन बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाई स्कूल के खेल शिक्षक एवं टीम अध्यक्ष शिवकुमार ने बधाई देते ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि टीम आज बिहार में नम्बर 1 स्थान प्राप्त की है भविष्य में इंडिया नम्बर 1 टीम बने ऐसी हमारी शुभकामना है।

No comments:
Post a Comment