रिपोर्ट मो0 आलम ibn24x7news भेलसर फैजाबाद
भेलसर(फैज़ाबाद)बहुजन समाज पार्टी रूदौली के नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रूदौली नगर पालिका के 25 वार्डो में से 20 वार्डो के सभासद पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है व जल्द ही शेष बचे पांच वार्डो और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की बात कही।
बसपा से सभासद पद हेतु प्रत्याशियों की जो घोषणा की गयी है उनमें(1)काशीपुर से सुनीता देवी पत्नी पटेसर
(2)नयागंज से राजेन्द्र कुमार पुत्र साहब सरन(3)वज़ीरगंज से ब्रजमोहन पुत्र राम चरन(पूर्व सभासद)(4)पुरे रसूल बक्श
से विकास पुत्र राम कुमार(5)पुरे हुसैन खां से इदरीस पुत्र मो० मतीन
(6)शेखाने दक्षिणी से शमीम बनो पत्नी मो० आफाक (निवर्तमान सभासद)(7)मीरापुर से आलम पुत्र मुस्तफा अली
(8)नारियापार से उर्मिला पत्नी पहाड़ी लाल (9) पुरे जामी से आफाक पुत्र सालार बक्श (10) अकबर गंज से मिथलेश कुमारी पत्नी प्रमोद कुमार(11)पुरे खान से राम कैलाश पुत्र राम प्यारे(12) सूफियाना पूर्वी से लम्बित(13) पुरे मिया से राजू मौर्य पुत्र राम केवल(14) सालार से जमीर अंसारी पुत्र मुनीर अहमद(15)कजियाना से सलमान बिन अहमद पुत्र मो०अहमद (पूर्व सभासद)
(16)मलिकज़ादा से नबी उल्ला मालिक पुत्र अलाउद्दीन(17) शेखाने उत्तरी से लम्बित(18) पुरे बसावन से लम्बित(19) पुराना बाजार से तबस्सुम बानो पत्नी मो०गुफरान
(20) कायस्थाना से मोहम्मद सलीम पुत्र फ़क़ीर मोहम्मद(21) कटरा से जूही बानो पत्नी रहमान अली(22) मख्दूमज़ादा से लम्बित(23) ख्वाजा हाल से लम्बित(24) सोफियाना उत्तरी से फिरदौस जहाँ पत्नी सरवर शाह(25) सोफियाना से दक्षिणी मोहम्मद खलील पुत्र मो० इस्माइल के नामो की घोषणा कर दी गयी है।
बसपा कोऑर्डिनेटर राम सुमेर ने पत्रकारों से मुखातिब हो कर बताया कि बसपा ही समता मूलक पार्टी है बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के सपनो को साकार करने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं वही निकाय चुनाव प्रभारी राम गोपाल कोरी ने मौजूदा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बसपा का वोट प्रतिशत काम नहीं हुआ है आने वाला वक़्त बसपा का होगा।उन्होंने बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
इस मौके पर विधान सभाध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज,डॉ सततं लाल गौतम,साहेब सरन तूफानी,एखलाक राजा,शाह सालिम आदि लोग मौजूद रहे।
भेलसर(फैज़ाबाद)बहुजन समाज पार्टी रूदौली के नगर अध्यक्ष चौधरी शहरयार ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रूदौली नगर पालिका के 25 वार्डो में से 20 वार्डो के सभासद पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है व जल्द ही शेष बचे पांच वार्डो और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की बात कही।
बसपा से सभासद पद हेतु प्रत्याशियों की जो घोषणा की गयी है उनमें(1)काशीपुर से सुनीता देवी पत्नी पटेसर
(2)नयागंज से राजेन्द्र कुमार पुत्र साहब सरन(3)वज़ीरगंज से ब्रजमोहन पुत्र राम चरन(पूर्व सभासद)(4)पुरे रसूल बक्श
से विकास पुत्र राम कुमार(5)पुरे हुसैन खां से इदरीस पुत्र मो० मतीन
(6)शेखाने दक्षिणी से शमीम बनो पत्नी मो० आफाक (निवर्तमान सभासद)(7)मीरापुर से आलम पुत्र मुस्तफा अली
(8)नारियापार से उर्मिला पत्नी पहाड़ी लाल (9) पुरे जामी से आफाक पुत्र सालार बक्श (10) अकबर गंज से मिथलेश कुमारी पत्नी प्रमोद कुमार(11)पुरे खान से राम कैलाश पुत्र राम प्यारे(12) सूफियाना पूर्वी से लम्बित(13) पुरे मिया से राजू मौर्य पुत्र राम केवल(14) सालार से जमीर अंसारी पुत्र मुनीर अहमद(15)कजियाना से सलमान बिन अहमद पुत्र मो०अहमद (पूर्व सभासद)
(16)मलिकज़ादा से नबी उल्ला मालिक पुत्र अलाउद्दीन(17) शेखाने उत्तरी से लम्बित(18) पुरे बसावन से लम्बित(19) पुराना बाजार से तबस्सुम बानो पत्नी मो०गुफरान
(20) कायस्थाना से मोहम्मद सलीम पुत्र फ़क़ीर मोहम्मद(21) कटरा से जूही बानो पत्नी रहमान अली(22) मख्दूमज़ादा से लम्बित(23) ख्वाजा हाल से लम्बित(24) सोफियाना उत्तरी से फिरदौस जहाँ पत्नी सरवर शाह(25) सोफियाना से दक्षिणी मोहम्मद खलील पुत्र मो० इस्माइल के नामो की घोषणा कर दी गयी है।
बसपा कोऑर्डिनेटर राम सुमेर ने पत्रकारों से मुखातिब हो कर बताया कि बसपा ही समता मूलक पार्टी है बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के सपनो को साकार करने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं वही निकाय चुनाव प्रभारी राम गोपाल कोरी ने मौजूदा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बसपा का वोट प्रतिशत काम नहीं हुआ है आने वाला वक़्त बसपा का होगा।उन्होंने बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
इस मौके पर विधान सभाध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज,डॉ सततं लाल गौतम,साहेब सरन तूफानी,एखलाक राजा,शाह सालिम आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment