रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
गोकरन नाथ जनपद लखीमपुर खीरी- जिला अधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के जागरूक निर्देशन मे उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी महोदय तथा कोतवाल गोला ने यातायात माह के शुभ अवसर परआज दिनांक 02/11/2017 को पूर्व नियत समय दिन के 12 बजे निकाली हेल मेट जागरूकता रैली। जो कि गोला कोतवाली से अलीगंज रोड से होकर बाबा अवढर दानी भोले नाथ के समीप नील कंठ मैदान मे हेल मेट रैली का शुभारंभ कर सिनेमा रोड से होकर डिग्री कालेज गोला गई जहाँ पर उप जिला अधिकारी महोदय गोला तथा क्षेत्राधिकारी महोदया गोला ने डिग्रीे कालेज के छात्रों को यातायात नियमों के बारे मे बताया गया साथ ही हेल मेट लगाने के लिए कुछ टिप्स देकर बिना किशी जोर दबाव के विशेष जोर देकर छात्रों को खुद व दूसरो को हेल मेट लगाने के लिए प्रेरित करने शपथ दिलाई।
तथा पूरे नगर मे हेल मेट लगाकर बाइक पर सवार होकर नगर भ्रमण कर नगर वाशियो को हेल मेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर तहसील गोला वकील संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र वर्मा व आदर्श
पत्रकार एसोसिएशन के (महामंत्री) डी0 पी0 आर्य व राम बहादुर राकेश, उप जिला अधिकारी गोला योगानंद पांडेय व उनके अधीनस्थ समस्त कर्मचारी गण,तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय गोला व कोतवाल गोला मधु कांत मिश्र एस आई नरेश कुमार एस आई नरेंद्र सिंह एस आई कमलेश कुमार एस आई अनिल कुमार पांडेय एस आई कंनहैया यादव एस आई मनाजिर हुसैन एस आई हर्षित कुमार सिंह एस आई राजेश कुमार एस आई नरेंद्र प्रताप कांसटेबिल- ललित कुमार ,अनिल कुमार ,राजू वर्मा ,निशार अहमद, शिवसागर सैनी ,शुशील द्विवेदी, सोमनाथ ,विनय कुमार ,जय भारत ,प्रमोद रावत ,सुकेंदर पाल यादव, राकेश कुमार ,सुरेश यादव, होम गार्ड -पी सी डोरे लाल होम गार्ड भानू शुक्ला तथा गोला नगर के प्रमुख समाजसेवीे हेल मेट रैली मे उपस्थिति रहे।
गोकरन नाथ जनपद लखीमपुर खीरी- जिला अधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के जागरूक निर्देशन मे उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी महोदय तथा कोतवाल गोला ने यातायात माह के शुभ अवसर परआज दिनांक 02/11/2017 को पूर्व नियत समय दिन के 12 बजे निकाली हेल मेट जागरूकता रैली। जो कि गोला कोतवाली से अलीगंज रोड से होकर बाबा अवढर दानी भोले नाथ के समीप नील कंठ मैदान मे हेल मेट रैली का शुभारंभ कर सिनेमा रोड से होकर डिग्री कालेज गोला गई जहाँ पर उप जिला अधिकारी महोदय गोला तथा क्षेत्राधिकारी महोदया गोला ने डिग्रीे कालेज के छात्रों को यातायात नियमों के बारे मे बताया गया साथ ही हेल मेट लगाने के लिए कुछ टिप्स देकर बिना किशी जोर दबाव के विशेष जोर देकर छात्रों को खुद व दूसरो को हेल मेट लगाने के लिए प्रेरित करने शपथ दिलाई।
तथा पूरे नगर मे हेल मेट लगाकर बाइक पर सवार होकर नगर भ्रमण कर नगर वाशियो को हेल मेट लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर तहसील गोला वकील संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र वर्मा व आदर्श
पत्रकार एसोसिएशन के (महामंत्री) डी0 पी0 आर्य व राम बहादुर राकेश, उप जिला अधिकारी गोला योगानंद पांडेय व उनके अधीनस्थ समस्त कर्मचारी गण,तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय गोला व कोतवाल गोला मधु कांत मिश्र एस आई नरेश कुमार एस आई नरेंद्र सिंह एस आई कमलेश कुमार एस आई अनिल कुमार पांडेय एस आई कंनहैया यादव एस आई मनाजिर हुसैन एस आई हर्षित कुमार सिंह एस आई राजेश कुमार एस आई नरेंद्र प्रताप कांसटेबिल- ललित कुमार ,अनिल कुमार ,राजू वर्मा ,निशार अहमद, शिवसागर सैनी ,शुशील द्विवेदी, सोमनाथ ,विनय कुमार ,जय भारत ,प्रमोद रावत ,सुकेंदर पाल यादव, राकेश कुमार ,सुरेश यादव, होम गार्ड -पी सी डोरे लाल होम गार्ड भानू शुक्ला तथा गोला नगर के प्रमुख समाजसेवीे हेल मेट रैली मे उपस्थिति रहे।

No comments:
Post a Comment