निर्मली (सुपौल) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

निर्मली (सुपौल) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

रिपोर्ट ललन कुमार,निराला ibn24x7news

निर्मली (सुपौल) भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा की तिथि में फेरबदल व खराब सेसन से आक्रोशित हरि प्रसाद साह कॉलेज निर्मली के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में निर्मली कुनौली मुख्य सड़क में बेरियर चैक के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर पथ को जाम कर दिया और विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि बीएनएमयू में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

इस विश्वविद्यालय अंतर्गत अध्ययनरत छात्र अन्य विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से दो वर्ष से भी ज्यादा पीछे हैं। देर सत्र का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। छात्रों का कहना था कि इस विश्वविद्यालय में एक तो समय से परीक्षा
नहीं लिया जा रहा है ऊपर से बार-बार परीक्षा का समय बढ़ाया जा रहा है जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है और छात्र पिछड़ रहे हैं। कहा कि स्पर्धा के इस दौर में इस विश्वविद्यालय अंतर्गत हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में नामांकन कराने से आज छात्र पीछे हो गए हैं।

जबकि अन्य विश्वविद्यालय का सेशन बीएनएमयू से 2 वर्ष आगे चल रहा है। छात्रों द्वारा सड़क जाम कर आगजनी किये जाने से लगभग दो घंटो तक निर्मली कुनौली मुख्य मार्ग में आवागमन ठप हो गया था। आक्रोशित छात्रों को शांत कराने काफी देर तक किसी भी महाविद्यालय के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से आक्रोशितों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था। सड़ जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चैपाल व थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत किया तब जाकर आक्रोशित छात्र शांत हुए. जिसके बाद निर्मली-कुनौली पथ पर आवागमन चालू कराया गया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here