बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार IBN24x7 News
पिपरासी:-प.च पिपरासी उच्चाधिकारियों के आदेश पर पिपरासी पुलिस द्वारा शराबियों और अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही हैं।थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की शराब कारोबारियों और शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तत्पर हैं।
साथ ही अवैध खनन पर पूर्ण रोक के लिए पुलिस द्वारा बंद घाटों का रोजाना निरीक्षण किया जा रहा हैं।जिसके तहत शनिवार को सेमरा लबेदहा बंद बालू घाट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निकासी स्थल का
मुआयना किया गया की कोई सरकारी आदेश तक अवैध निकासी न करे।वही बंद बालू घाट से लौटते समय कतकी चेक पोस्ट पर वाहन जाँच करने के दौरान बहरिस्थान गांव निवासी कमलेश साहनी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया जो यूपी के पनियहवा से शराब पी कर आ रहा था।जिसका मेडिकल जाँच करा कर 58/17 काण्ड दर्ज कर कारागार भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार शराबी पूर्व भी शराब मामले में जेल भेजा जा चूका हैं।जिस पर पिपरासी काण्ड संख्या 02/17 दर्ज हैं।
पिपरासी:-प.च पिपरासी उच्चाधिकारियों के आदेश पर पिपरासी पुलिस द्वारा शराबियों और अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही हैं।थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की शराब कारोबारियों और शराबियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तत्पर हैं।
साथ ही अवैध खनन पर पूर्ण रोक के लिए पुलिस द्वारा बंद घाटों का रोजाना निरीक्षण किया जा रहा हैं।जिसके तहत शनिवार को सेमरा लबेदहा बंद बालू घाट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निकासी स्थल का
मुआयना किया गया की कोई सरकारी आदेश तक अवैध निकासी न करे।वही बंद बालू घाट से लौटते समय कतकी चेक पोस्ट पर वाहन जाँच करने के दौरान बहरिस्थान गांव निवासी कमलेश साहनी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया जो यूपी के पनियहवा से शराब पी कर आ रहा था।जिसका मेडिकल जाँच करा कर 58/17 काण्ड दर्ज कर कारागार भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार शराबी पूर्व भी शराब मामले में जेल भेजा जा चूका हैं।जिस पर पिपरासी काण्ड संख्या 02/17 दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment