बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) - हाइकोर्ट का फैसला लागू कराने के लिए TSUNSS गोपगुट का 01 फरवरी से होगा महा हड़ताल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, November 14, 2017

बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) - हाइकोर्ट का फैसला लागू कराने के लिए TSUNSS गोपगुट का 01 फरवरी से होगा महा हड़ताल

 बगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News

27 नवम्बर को पटना में होगी "चेतावनी रैली

बेतिया प.च-समान काम समान वेतन के पटना हाइकोर्ट के निर्णय को लागू कराने के लिए TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने 01 फरवरी 2018 से महा हड़ताल की घोषणा की है ! जिस की लिखित सूचना संघ नेतृत्व ने पिछले 03 नवंबर को ही माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारियों को दे दी है l

 संघ के जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश  व जिला महासचिव राजेश कुमार राय ने बताया कि न्याय के साथ विकास का नारा देने वाली सरकार माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेशों को भी लागू नही कर रही है जिससे सरकार की निरंकुशता प्रदर्शित होती है जिसे संघ कत्तई बर्दाश्त नही करेगा ! TET STET
उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के नेतृत्व में सूबे के सभी नियोजित शिक्षक संघ 01 फरवरी से महा हड़ताल में शामिल होंगे जिससे कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का पठन पाठन ठप होगा।

शिक्षक संघ प्राथमिक से लेकर माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं कॉपी मूल्यांकन का भी बहिष्कार करेंगे। सरकार के पास अभी भी समय है हाइकोर्ट के निर्णयों को हूबहू लागू करे ! नेताओं ने कहा कि उसके पूर्व सरकार को चेताने के लिए आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान 27 नवम्बर को समान काम समान वेतन, बकाया वेतन का अविलंब भुगतान, प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षकों की अविलम्ब परीक्षा लेने एवं नए पुराने सभी TET STET अभ्यर्थियों की संपूर्ण बहाली की मांग पर संघ के द्वारा "चेतावनी रैली" का आयोजन किया गया है

 जिसमें लाखों शिक्षक सहित सभी संघ के लोग भाग लेंगे । इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में सघन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है ! संघ के प्रतिनिधि एक एक विद्यालय तक पहुँच कर शिक्षकों को पटना चलने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं। वही दूसरी ओर सरकार पर दबाव बनाने के लिए संघ के द्वारा माननीय मंत्रियों, विधायकों एवं सांसदों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोo औरंगजेब रजा, जिला सह संयोजक अविनाश कुमार, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, सचिव त्रिभुवन कुमार पाण्डेय, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शुभलक्ष्मी महाराज, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार "राउत", प्रवक्ता शुभ नारायण सोनी, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने बताया कि हम TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक RTE एवं NCTE के सभी मापदंडों को पूरा करते हैं सरकार यदि हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट जाती है तो वहाँ भी मुँह की खानी पड़ेगी।

सुप्रीमकोर्ट में संघ की तरफ़ से सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता श्री प्रशांत भूषण अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने संघ की तरफ़ से कैविएट भी फाईल कर दिया है !इन नेताओं ने बताया कि TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) की अध्यक्षता में सभी संघों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिवों की बैठक 22 नवम्बर को पटना में आहूत की गई है जिसमें आंदोलन के सफलता के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।
उपरोक्त जानकारी संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार राउत ने दी !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here