बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार) दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
बगहा - प.च बगहा नगर अगर सब कुछ सही रहा तो बगहा अनुमण्डल मार्च 2018 तक होगा बिहार का पहला”खुले में शौच मुक्त “अनुमण्डल।अगर आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए नवागत अनुमण्डल पदाधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा पंचायतो में रात्रि ठहराव कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।
बगहा को खुले में शौच मुक्त अनुमण्डल बनाने के प्रयास को ले बेहद ही उत्साहित अनुमण्डल पदाधिकारी श्री मीणा ने बताया की उनकी कोशिश है। की बगहा को मार्च 2018 तक खुले में शौच मुक्त अनुमण्डल का पुरे
बिहार में पहला दर्जा मिले ।जिसके लिए वे तत्पर है।अधिकारियों के साथ लगातार बाते हो रही है और इसके लिए रणनीति पर मन्थन भी हो रहा है।उन्होंने बताया की इस स्वप्न को अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायतो में अधिकारियो के साथ रात्रि आराम भी करेंगे और पंचायतो में ही इस पर बात ही चलेगी।
इसको लेकर लोगो में स्वच्छ्ता के प्रति सन्देश के माध्यम से जागरूक किया जायेगा साथ ही सरकार के कार्यक्रम को लोगो तक पहुंचाया भी जायेगा।उन्होंने बताया की इसको लेकर वे वरीय पदाधिकारियो के सम्पर्क में भी है।साथ ही उन्होंने कहा की लोगो को खुले में शौच से होने वाली बीमारियो और नुकसान के बारे में भी बताया जायेगा। और उन्हें जागरूक किया जाएगा।
बगहा - प.च बगहा नगर अगर सब कुछ सही रहा तो बगहा अनुमण्डल मार्च 2018 तक होगा बिहार का पहला”खुले में शौच मुक्त “अनुमण्डल।अगर आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए नवागत अनुमण्डल पदाधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा पंचायतो में रात्रि ठहराव कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।
बगहा को खुले में शौच मुक्त अनुमण्डल बनाने के प्रयास को ले बेहद ही उत्साहित अनुमण्डल पदाधिकारी श्री मीणा ने बताया की उनकी कोशिश है। की बगहा को मार्च 2018 तक खुले में शौच मुक्त अनुमण्डल का पुरे
बिहार में पहला दर्जा मिले ।जिसके लिए वे तत्पर है।अधिकारियों के साथ लगातार बाते हो रही है और इसके लिए रणनीति पर मन्थन भी हो रहा है।उन्होंने बताया की इस स्वप्न को अमलीजामा पहनाने के लिए पंचायतो में अधिकारियो के साथ रात्रि आराम भी करेंगे और पंचायतो में ही इस पर बात ही चलेगी।
इसको लेकर लोगो में स्वच्छ्ता के प्रति सन्देश के माध्यम से जागरूक किया जायेगा साथ ही सरकार के कार्यक्रम को लोगो तक पहुंचाया भी जायेगा।उन्होंने बताया की इसको लेकर वे वरीय पदाधिकारियो के सम्पर्क में भी है।साथ ही उन्होंने कहा की लोगो को खुले में शौच से होने वाली बीमारियो और नुकसान के बारे में भी बताया जायेगा। और उन्हें जागरूक किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment