बगहा पश्चिमी चंपारण(बिहार)दिवाकर कुमार की रिपोर्ट IBN24x7 News
चौतरवा - प.च बथुवरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव मे सोमवार की रात अचानक लगी आग से तीन घर जल कर राख हो गया। तथा आग मे झुलस कर दो गाय व बछडा जल मरे। आग लगी मे लाखो रुपये मुल्य की संपति जल कर नष्ट हो गयी। आग लगी की घटना की पुष्टि बथुवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने की है।
उन्होने बताया कि आग लगी मे जमुनिया गांव के जमदार यादव, नगीना यादव समेत दारोगा यादव का घर
जल कर राख हो गया। तथा लाखो रुपये मुल्य की संपति जल कर नष्ट हो गयी। उन्होने बताया कि ग्रामीणो की तत्परता से आग पर काबु पाया गया। अन्यथा कईयो घर जल कर राख हो जाती। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगी मे एक गाय व बछडा जल मरे।
शनिवार की सुबह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन चौधरी मौके पर पहुंच कर अग्निपीडितो को सरकारी स्तर से सहयोग दिलाने की भरोसा दिलाया। तथा पीडित परिवारो के बीच चिउडा- गुण वितरण किया। उन्होने बताया कि आग लगी की घटना होने पर अग्निशमन दल को सुचित की गयी। लेकिन अग्निशमन दास्ता टीम समसमय नही पहुंची। जिससे अग्निपीडित परिवारो मे काफी आक्रोश है
चौतरवा - प.च बथुवरिया थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव मे सोमवार की रात अचानक लगी आग से तीन घर जल कर राख हो गया। तथा आग मे झुलस कर दो गाय व बछडा जल मरे। आग लगी मे लाखो रुपये मुल्य की संपति जल कर नष्ट हो गयी। आग लगी की घटना की पुष्टि बथुवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने की है।
उन्होने बताया कि आग लगी मे जमुनिया गांव के जमदार यादव, नगीना यादव समेत दारोगा यादव का घर
जल कर राख हो गया। तथा लाखो रुपये मुल्य की संपति जल कर नष्ट हो गयी। उन्होने बताया कि ग्रामीणो की तत्परता से आग पर काबु पाया गया। अन्यथा कईयो घर जल कर राख हो जाती। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगी मे एक गाय व बछडा जल मरे।
शनिवार की सुबह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन चौधरी मौके पर पहुंच कर अग्निपीडितो को सरकारी स्तर से सहयोग दिलाने की भरोसा दिलाया। तथा पीडित परिवारो के बीच चिउडा- गुण वितरण किया। उन्होने बताया कि आग लगी की घटना होने पर अग्निशमन दल को सुचित की गयी। लेकिन अग्निशमन दास्ता टीम समसमय नही पहुंची। जिससे अग्निपीडित परिवारो मे काफी आक्रोश है
No comments:
Post a Comment