संवाददाता- मो0 आलम शेख IBN 24x7 News फैजाबाद
भेलसर फ़ैज़ाबाद - विकास खण्ड मवई अंतर्गत वाल विकास परियोजना रानीमऊ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मांगे पूरी न होने तक किसी भी दशा में काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। 19 वें दिन भी धरने में इनकी बड़ी तादाद देखने को मिली। नारे लगा कर शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। सांसद,विधायक आवास घेराव करने व ब्लाको में तालाबंदी करने की चेतावनी के साथ मानदेय बढ़ोत्तरी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
करीब 19 दिन से मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर चल रही महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है। गुरूवार 19 वें दिन आंगनबाड़ी कर्मियों ने रानीमऊ कार्यालय पर शासन-प्रशासन के
खिलाफ आवाज बुलंद की। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रा देवी और उपाध्यक्ष बसन्ती देवी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कहा कि मांगे पूरी न होने तक हम लोग धरने पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन काम नही तो पैसा । हम शासन व प्रशासन को आगाह करते है कि हमारी मांगे पूरी हो नही तो आंगनबाड़ी केन्द्र व काम बंद रहेगा।
यदि शासन आैर प्रशासन हमारी राह में रोड़ा अटकाता है तो सांसद आैर विधायकों के आवास आैर दफ्तर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे,यदि इससे भी बात न बनी तो ब्लाको में तालाबंदी कर अपना विरोध जतायेंगे। आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर पदाधिकारी सतरूपा शुक्ला वन्दना श्रीवास्तव मिथिलेश कुमारी सरोज पुष्पा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुमताज खान तस्नीम सुहेला सुषमा सेनी गीता सिंह कैलाश पति अंजू सिह प्रभावती गायत्री विटाना सुनीला रेखा शिवकला विमला कमलेश देवी मजीदा शालिनी गौतम कुशमा देवी सुमन वर्मा विजय कुमारी संजीवनी श्री वास्तव नजमा गीता देवी सावित्री देवी आदि लोग मौजूद रही
भेलसर फ़ैज़ाबाद - विकास खण्ड मवई अंतर्गत वाल विकास परियोजना रानीमऊ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मांगे पूरी न होने तक किसी भी दशा में काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। 19 वें दिन भी धरने में इनकी बड़ी तादाद देखने को मिली। नारे लगा कर शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। सांसद,विधायक आवास घेराव करने व ब्लाको में तालाबंदी करने की चेतावनी के साथ मानदेय बढ़ोत्तरी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
करीब 19 दिन से मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर चल रही महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है। गुरूवार 19 वें दिन आंगनबाड़ी कर्मियों ने रानीमऊ कार्यालय पर शासन-प्रशासन के
खिलाफ आवाज बुलंद की। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रा देवी और उपाध्यक्ष बसन्ती देवी ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कहा कि मांगे पूरी न होने तक हम लोग धरने पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन काम नही तो पैसा । हम शासन व प्रशासन को आगाह करते है कि हमारी मांगे पूरी हो नही तो आंगनबाड़ी केन्द्र व काम बंद रहेगा।
यदि शासन आैर प्रशासन हमारी राह में रोड़ा अटकाता है तो सांसद आैर विधायकों के आवास आैर दफ्तर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे,यदि इससे भी बात न बनी तो ब्लाको में तालाबंदी कर अपना विरोध जतायेंगे। आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी आवाज शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर पदाधिकारी सतरूपा शुक्ला वन्दना श्रीवास्तव मिथिलेश कुमारी सरोज पुष्पा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुमताज खान तस्नीम सुहेला सुषमा सेनी गीता सिंह कैलाश पति अंजू सिह प्रभावती गायत्री विटाना सुनीला रेखा शिवकला विमला कमलेश देवी मजीदा शालिनी गौतम कुशमा देवी सुमन वर्मा विजय कुमारी संजीवनी श्री वास्तव नजमा गीता देवी सावित्री देवी आदि लोग मौजूद रही
No comments:
Post a Comment