प्रतापगढ़ - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन 19 दिन से लगातार कचहरी प्रतापगढ में धरना प्रदर्शन जारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 10, 2017

प्रतापगढ़ - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन 19 दिन से लगातार कचहरी प्रतापगढ में धरना प्रदर्शन जारी

दयाशंकर पांडेय प्रतापगढ IBN 24x7 News

 प्रतापगढ़ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन 19 दिन से  लगातार कचहरी प्रतापगढ में धरना प्रदर्शन जारी है आज भी संडवा चण्डिका की अध्यक्ष रेखा शुक्ला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह  के नेतृत्व में हो रहा है

कार्यकत्रियों का हौसला आफजाई माइक लेकर रेखा शुक्ला गाना गाकर साथियों को सुना रही है
 लेकिन इस धरने से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतवर्ष के प्रधानमंत्री  के  उपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है

 लखनऊ गए हुए धरना दे रहे पूरे उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं द्वारा पूरी लखनऊ में धरना प्रदर्शन से जाम सी  हो गई थी



 लखनऊ शहर में अफरा-तफरी का माहौल था लेकिन उत्तरप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार निहत्थे महिलाओं के ऊपर जिस बर्बरता से रात 2:00 बजे लाठीचार्ज किया था  वह बहुत ही निंदनीय था इन्हीं सारी बातों को लेकर

 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो का
दूसरा गुट जो कि गिरीश पांडे का है लगातार 19 वा दिन जोरदार तरीके से प्रतापगढ के कचहरी में धरना प्रदर्शन लगातार जारी है कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  सहायिका का वेतनमान की बढ़ोतरी होनी चाहिए 18 हजार रुपये तक   मानदेय खत्म हो

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की सभी योजनाओं को पूरे मन से कार्य करती हैं

वजन दिवस इन से कराया जाता है टीकाकरण इन से कराया जाता है छोटे बच्चों को 0 से 6 वर्ष को भी ये पढ़ाती है बीएलओ का काम आंगनबाड़ियों से कराया जाता है पोषित कुपोषित अति कुपोषित बच्चों का भरण पोषण इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराया जाता है चुनाव में ड्यूटी के कार्य इनसे  कराया जाता हैइसी तरह तमाम योजनाओं को ये करने में सछम होती है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here