फैजाबाद - टोल वसूली को लेकर बसपा0 नेता व टोल कर्मियों में मारपीट,हुई फायरिंग - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, November 10, 2017

फैजाबाद - टोल वसूली को लेकर बसपा0 नेता व टोल कर्मियों में मारपीट,हुई फायरिंग

संवाददाता- मो0 आलम शेख ibn24x7news (फैजाबाद}

रौनाही थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा तहसीनपुर में शुक्रवार की शाम बसपा नेता जय करन वर्मा और टोल कर्मियों के बीच टोल वसूली को लेकर मारपीट हुई दोनों तरफ से असलहे लहराते हुएफायरिंग की गई  जिससेभगदड़ मची  कई चोटहिल हुए।

सूचना पाकर मौके एस एस पी सुभाष सिंह बघेल सहित अगल बगल की भी पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया।
इस फायरिंग से करीब आधे घण्टे टोल वसूली प्रभावित रही। मौके पर मौजूद जयकरन वर्मा व उनके एक दो साथियों सहित मारपीट व फायरिंग के आरोपी टोल प्लाजा के दो गार्डो को रौनाही पुलिस थाने ले गयी।जहाँ दोनों पक्षों से गरमा गरम बहस छिड़ी रही।  दोनो मे आरोप प्रत्यारोप  लगता रहा ।बसपा नेता का आरोप है कि पहले टोल कर्मियों द्वारा फायरिंग की गई ।और पुलिस के पहुचने से पहले टोलपर लगे सीसी टीवी कैमरे से आफिस बंद कर छेड छाड किया गया ।टौलकर्मियो का आरोप है कि पहले बसपा नेता ने टोल टेक्स मागने पर कार से निकल कर फायरिंग की ।इस बाबत मे                        पूछे जाने पर सी ओ सदर अरविंद चौरसिया ने बताया टोल टैक्स के लेनदेन को लेकर विवाद दोपहर में ही शुरू हुआ था। उसी की खुन्नस ने शाम को उग्र रूप लिया और नतीजा फायरिंग तक पहुँच गया।जिसकी बसपा नेता सहित टोल तन्त्र के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मामला कुछ भी हो टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग से क्षेत्र मे दहशत का महौल है ।जिसको लेकर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी बनी.हुई है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here