रिपोर्ट शिव विशाल पाण्डेय ibn24x7news इलाहाबाद
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का कार्यक्रम (समय सारिणी) आज 27 अक्तूबर दिन शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव दिन में दो बजे अपने दफ्तर में समय सारिणी घोषित करेंगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होकर एक महीने तक चलेंगी। 2018 की परीक्षा के लिए 6702483
अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल तथा 2989975 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का कार्यक्रम (समय सारिणी) आज 27 अक्तूबर दिन शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव दिन में दो बजे अपने दफ्तर में समय सारिणी घोषित करेंगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होकर एक महीने तक चलेंगी। 2018 की परीक्षा के लिए 6702483
अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल तथा 2989975 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
No comments:
Post a Comment