राजनादगांव डोंगरगढ धर्म नगरी के प्राचीन महावीर तालाब में पहुच कर भक्तो ने दिया सूर्य देव को अर्ध्य माँगा मंगल कामना का आशिर्वाद - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 27, 2017

राजनादगांव डोंगरगढ धर्म नगरी के प्राचीन महावीर तालाब में पहुच कर भक्तो ने दिया सूर्य देव को अर्ध्य माँगा मंगल कामना का आशिर्वाद

रिपोर्ट महेन्द्र शर्मा (बंटी) ibn24x7news डोंगरगढ

राजनादगांव जिले के डोंगरगढ धर्म नगरी में  प्राचीन महावीर तलाब में छठ पूजा के पावन पर्व पर भक्तो ने वहाँ पहुच कर  सूर्य देव को अर्य्य दिया इस तालाब में सैकड़ों की संख्या में   महिला पुरुष सूर्य देव को अर्ध्य दिया  और अपने परिवार के लिए सुख शांति और मंगल कामना का मांगा अपने परिवार के लिए  आशिर्वाद  छठ पूजा के पावन  पर्व  पर सूर्य देव से
आशीर्वाद लेने वहाँ  डोंगरगढ नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल भी पहुचे महावीर तालाब  मांगी सारे शहरवासियों के लिए मंगल कामना दी सभी शहर वाशियो को छठ पूजा की  शुभकामनाएं
तरूण ने कहा यह पर्व हमारी  माता,बहनो,परिवार के लिये बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। अपने बच्चों परिवार के उज्ज्वल भविष्य को लेकर हमारी माता,बहने सूर्य देव को अर्ध्य देकर कड़क  उपवास रख कर सूर्य उदय होने  से लेकर सूर्य अस्त तक की  पूजा करती है।

 यह  पर्व कार्तिक माह दीपावली के बाद रखा जाता है,इस पूजा को रामायण महाभारत श्री भागवत गीता पुराण कई वेदों में अनादिकाल से उल्लेख मिलता है ब्रम्हा पुत्र सूर्य देव  ब्रम्ह पुत्री छठ माता दोनों भाई,बहन है सभी काल मे इस पर्व को संतान प्राप्ति,और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए ही इस पर्व का महत्व बताया गया है।
महावीर तालाब की पूजा स्थल उत्तम की व्यवस्था को भक्तो ने देखकर भक्तों ने दिया तरुण हथेल को उनके उज्जवल भविष्य और आगे बढ़ने का आशीर्वाद जहाँ  शाम तक इस महावीर तालाब में सूर्य देव को  अर्ध्य देने वाले उपासक यहाँ पहुचते रहे और सूर्य देव को अर्ध्य देते रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here