रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news
बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च पिपरासी:- प्रखंड में आने वाले नयाटोला भैसहिया गांव के छठ घाट का अतिक्रमण हटाने मंगलवार को मुखिया मनोरमा देवी के आवेदन को आलोकन में सीओ श्रीभास्कर, बीडीओ रधुबर प्रसाद, थानाध्यक्ष सुनील कुमार की उपस्थिति में छुड़ाया कराया गया।सीओ ने बताया की मुखिया मनोरमा देवी ने आवेदन दिया था की कुशीनगर जिले (युपी) के
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के दरगौली गांव निवासी रामलक्षण यादव द्वारा नयाटोला भैसहिया गांव के छठ घाट पर झोपड़पट्टी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे छठ पर्व पर लोगों को समस्या हो रही हैं।कहा घाट तैयार करे।सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर अतिक्रमण से छुड़ाकरा दिलाया।सीओ ने कहा की छठ घाट पर अतिक्रमण के कारण दो पक्षों में तनाव की स्थिति आ गयी थी।तनाव की स्थिति को शांति तरीके हल कर
अतिक्रमण हटा दिया गया।वही सीओ ने बताया की श्रीपतनगर छठ घाट पर यूपी और बिहार के हजारों लोगों का आना होता हैं जिसके मद्देनजर इस घाट पर बिशेष व्यवस्था की जाएगी।वही कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए लिए स्थानीय गोताखोरों को भी घाट पर लगाया गया हैं। वही बहरिस्थान,सितुहिया, सिसकारी, मंझरिया, तिनमोहनि आदि छठ घाट का निरीक्षण किया गया। वही बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान प्रत्येक छठ घाट पर हो रही व्यवस्था की जानकारी लिये।थानाध्यक्ष ने बताया की प्रत्येक छठ घाट पर पुलिस बल तैनात रहेगा।वही पुलिस गाड़ी घाटो पर पेट्रोलियम करती रहेगी।मौके पर पूर्व मुखिया छेदीलाल प्रसाद, सरपंच भोला निषाद, समाज सेवी गुड्डू सिंह व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
बगहा पश्चिमी चंपारण
प.च पिपरासी:- प्रखंड में आने वाले नयाटोला भैसहिया गांव के छठ घाट का अतिक्रमण हटाने मंगलवार को मुखिया मनोरमा देवी के आवेदन को आलोकन में सीओ श्रीभास्कर, बीडीओ रधुबर प्रसाद, थानाध्यक्ष सुनील कुमार की उपस्थिति में छुड़ाया कराया गया।सीओ ने बताया की मुखिया मनोरमा देवी ने आवेदन दिया था की कुशीनगर जिले (युपी) के
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के दरगौली गांव निवासी रामलक्षण यादव द्वारा नयाटोला भैसहिया गांव के छठ घाट पर झोपड़पट्टी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे छठ पर्व पर लोगों को समस्या हो रही हैं।कहा घाट तैयार करे।सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर अतिक्रमण से छुड़ाकरा दिलाया।सीओ ने कहा की छठ घाट पर अतिक्रमण के कारण दो पक्षों में तनाव की स्थिति आ गयी थी।तनाव की स्थिति को शांति तरीके हल कर
अतिक्रमण हटा दिया गया।वही सीओ ने बताया की श्रीपतनगर छठ घाट पर यूपी और बिहार के हजारों लोगों का आना होता हैं जिसके मद्देनजर इस घाट पर बिशेष व्यवस्था की जाएगी।वही कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए लिए स्थानीय गोताखोरों को भी घाट पर लगाया गया हैं। वही बहरिस्थान,सितुहिया, सिसकारी, मंझरिया, तिनमोहनि आदि छठ घाट का निरीक्षण किया गया। वही बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान प्रत्येक छठ घाट पर हो रही व्यवस्था की जानकारी लिये।थानाध्यक्ष ने बताया की प्रत्येक छठ घाट पर पुलिस बल तैनात रहेगा।वही पुलिस गाड़ी घाटो पर पेट्रोलियम करती रहेगी।मौके पर पूर्व मुखिया छेदीलाल प्रसाद, सरपंच भोला निषाद, समाज सेवी गुड्डू सिंह व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment