बहराइच वन क्षेत्राधिकारी JP चौबे के कार्यक्षेत्र में लकड़ी काटने वाले माफियाओं का राज - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 24, 2017

बहराइच वन क्षेत्राधिकारी JP चौबे के कार्यक्षेत्र में लकड़ी काटने वाले माफियाओं का राज

रिपोर्ट अनूप मिश्रा
ibn24x7news नवाबगँज बहराइच 

 नवाबगँज बहराइच थाना नवाबगंज अंतर्गत वाला वन क्षेत्र अब्दुल्लागंज रेंज जो कि काफी बड़ा जंगल है इस जंगल में अधिकारियों की लापरवाही से आए दिन बेरहमी से पेड़ काटे जा रहे हैं और आप को अवगत कराते चलें की यही नहीं बल्कि लापरवाही का नतीजा यहां तक आ पहुंचा है की 21 10 2017 को रात में लगभग 12:00 बजे लकड़ी काटने
वाले Dabangg लोगों ने बन दरोगा बिनोद के हाथों फायरिंग के दौरान फॉरेस्ट गार्ड अरशद की मोटर बाइक बदमाशों ने
अपने कब्जे में लेकर गायब कर दिया दोनों तरफ जबरदस्त फायरिंग के दौरान अधिकारियों ने अपना कदम पीछे कर लिया अगर देखा जाए तो इनकी लापरवाही का ही नतीजा है सर पर चाढाने का यही अंजाम होता है चंद पैसों के लिए अपना ईमान इन्होंने बेच रखा है  यह योगीराज के प्रशासन का ही जीता जागता सबूत है संवाद सूत्र सरजू प्रसाद तिवारी की रिपोर्ट।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here