रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news
बगहा पश्चिमी चंपारण
योगापटटी :- प.च नवलपुर थाना क्षेत्र के बरवासानी खेत की ओर शौच के दौरान एक विवाहित युवती के अपहरण का मामला सामने आया है ।इस संदर्भ में अपहृत लडकी की माता आशा देवी ने स्थानीय थाना मे आवेदन देकर गांव के ही निवासी पर शिवम यादव , योध्दा यादव ,सुरेश यादव ,उदयमान यादव ,प्रमोद यादव और गामा यादव पर प्राथमिकी दर्ज
कराई है ।प्राथमिकी दर्ज में उसने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व उसकी विवाहित पुत्री का अपहरण शौच जाने के क्रम मे उक्त लोगो द्वारा गांव के पश्चिम सरेह से कर लिया गया।थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अपहृत लडकी अमृता देवी के माता आशा देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस छान-बीन मे लग गई है ।
बगहा पश्चिमी चंपारण
योगापटटी :- प.च नवलपुर थाना क्षेत्र के बरवासानी खेत की ओर शौच के दौरान एक विवाहित युवती के अपहरण का मामला सामने आया है ।इस संदर्भ में अपहृत लडकी की माता आशा देवी ने स्थानीय थाना मे आवेदन देकर गांव के ही निवासी पर शिवम यादव , योध्दा यादव ,सुरेश यादव ,उदयमान यादव ,प्रमोद यादव और गामा यादव पर प्राथमिकी दर्ज
कराई है ।प्राथमिकी दर्ज में उसने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व उसकी विवाहित पुत्री का अपहरण शौच जाने के क्रम मे उक्त लोगो द्वारा गांव के पश्चिम सरेह से कर लिया गया।थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अपहृत लडकी अमृता देवी के माता आशा देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस छान-बीन मे लग गई है ।

No comments:
Post a Comment