रिपोर्ट विमल कुमार दुबे ibn24x7news फैजाबाद
आज दिनांक 26/10/2017_ को रामनेवास साव के पोखरा पर दोस्तपुर में प्रथम बार षष्ठी पर सूर्य उपासना समारोह का शुभारंभ *प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर के सचिव एवं भारतीय जन सम्मान पार्टी* के राष्ट्रीय अध्यक्ष _प्रोफेसर आदित्य नारायण त्रिपाठी_ ने नारियल फोड़ कर किया।
सूर्य उपासना समारोह ( षष्ठी पूजा ) के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदित्य नारायण का माल्यार्पण राजू रेडीमेड , शशिकला जयसवाल ,आदित्य टाइम्स के सुलतानपुर जिला संवाददाता पुनीत मोदनवाल ,रामसहाय चौरसिया आदि ने किया।
समारोह को प्रमुख रूप से मूर्त रूप देने में पुनीत मोदनवाल , शालू मोदनवाल, अमन मोदनवाल,रामजी मोदनवाल ,संजय जयसवाल आदि के साथ हजारो महिलाओं और पुरुषों ने भूमिका निभाई।प्रोफेसर त्रिपाठी के साथ आदित्य टाइम्स के ब्युरो चीफ विश्वेन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट भी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 26/10/2017_ को रामनेवास साव के पोखरा पर दोस्तपुर में प्रथम बार षष्ठी पर सूर्य उपासना समारोह का शुभारंभ *प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर के सचिव एवं भारतीय जन सम्मान पार्टी* के राष्ट्रीय अध्यक्ष _प्रोफेसर आदित्य नारायण त्रिपाठी_ ने नारियल फोड़ कर किया।
सूर्य उपासना समारोह ( षष्ठी पूजा ) के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदित्य नारायण का माल्यार्पण राजू रेडीमेड , शशिकला जयसवाल ,आदित्य टाइम्स के सुलतानपुर जिला संवाददाता पुनीत मोदनवाल ,रामसहाय चौरसिया आदि ने किया।
समारोह को प्रमुख रूप से मूर्त रूप देने में पुनीत मोदनवाल , शालू मोदनवाल, अमन मोदनवाल,रामजी मोदनवाल ,संजय जयसवाल आदि के साथ हजारो महिलाओं और पुरुषों ने भूमिका निभाई।प्रोफेसर त्रिपाठी के साथ आदित्य टाइम्स के ब्युरो चीफ विश्वेन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment