डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य मांगी मुरादें - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 27, 2017

डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य मांगी मुरादें

रिपोर्ट विमल कुमार दुबे ibn24x7news फैजाबाद

छठ पूजा भगवान सूर्य की उपासना का सबसे बड़ा पर्व है. छठ पूजा में उगते सूर्य और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.इसमें सूर्य भगवान को प्रसन्न करने और मनोवांछित फल पाने के लिए कुछ मंत्रों का जाप किया जाता है । गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठ व्रती अ‌र्घ्य देने के लिए शहर के सीता कुंड घाट पर एकत्र हुई जहां पिछले 3 दिनों से बड़ी तैयारियां की गई थी ।

 शाम होते ही हजारों की तादात में सर पर फल फूल वस्त्र और मिठाई गन्ना वस्त्र पूजन सामग्री के साथ  दौरा लिए सुहागिनों के साथ परिवारों के आने का सिलसिला चल पड़ा देखते ही देखते हजारों की संख्या में सीता कुंड घाट पर बने पिंडियों के समीप अपने पति बाल बच्चों के लिए मनौती मांगने वाली सुहागिनों का जमावड़ा लग गया । वही सैकड़ों सुहागिनों ने आदि गंगा गोमती में खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की । देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा एक ओर जहां छठ मइया के गीत की गूंज सुनाई दे रही थी


वही जिले के कलाकार *गोलू डांस एकेडमी* द्वारा गीत व रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर चलता रहा । इस अवसर पर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी *अपर जिलाधिकारी प्रशासन ब्रम्हदेव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम सदर प्रमोद पांडे सीओ सिटी श्यामदेव बिष्ट कोतवाल सुरेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मेला परिसर की निगरानी करते रहे* ।  वही  समाजसेवियों द्वारा व्रतधारियों के आने जाने के लिए  ई रिक्शे का प्रबंध किया गया था  स्वर्णकार समाज के *अध्यक्ष  गोपाल सोनी ने बताया शुक्रवार को सुबह  भोर से ही  व्रतधारियों  का अाना शुरू हो जाएगा*।  मेला परिसर में  विभिन्न संस्थाओं द्वारा  चाय छोला  कचौड़ी  आदि के स्टाल लगाए गए हैं  वही  रात में  जागरण की व्यवस्था भी की गई है । *स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष का हुआ सम्मान

प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव वरुण मिश्रा द्वारा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष को बजरंग बली की प्रतिमा देकर व अंगवस्त्र देकर छठ पूजा के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया । इस अवसर पर उन्होंने कहा गोपाल जी द्वारा यह प्रयास समाज को एक सूत्र में बांधता है।  वह हमेशा ही इस सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से समर्पित व सहयोग करते रहेंगे । *एसडीएम सदर प्रमोद पांडे ने बताया  शहर के  लगभग सभी चौराहों पर रात के 2:00 बजे से  पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा* । शहर के चप्पे-चप्पे पर  प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी ।

इस अवसर पर *केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक  राधे रमण मिश्र वैद्य  अध्यक्ष  ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी  कोषाध्यक्ष  प्रवीण कुमार अग्रवाल  अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह ,अतीक अहमद  पवन अग्रहरि  राजदेव बेनू शुक्ला  युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव वरुण मिश्रा , आलोक उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि रुपेश सिंह स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष  देवी प्रसाद सोनी  सपत्नीक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here