*ट्रक लूट कर भागे थे लुटेरे,पुलिस की सक्रियता से घटना टली* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 16, 2017

*ट्रक लूट कर भागे थे लुटेरे,पुलिस की सक्रियता से घटना टली*

संवाददाता- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
ibn24x7news

फैजाबाद - रौनाही थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग वर्मा ढाबा  से चालक को असलहा दिखाकर ट्रक मे ही बंधक बनाकर ट्रक लुटेरे मय वाहन को लेकर हुए फरार।बंधकबना कर चालक को रूदौली कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग यादव होटल के आगे झाडियों मे फेक अपने आपको लुट मे कामयाब होता देख ट्रक संख्या यूपी35टी6599लेकर लखनऊ की ओर रवाना हो

गये ।चालक को बंधक बना देख दुसरे वाहन चालको की मदद से पुलिस कंट्रोल रुम को घटना की जानकारी दी।जिससे पीवीआर सहित रूदौली कोतवाली भेलसर चौकी प्रभारी अंजनेश सिंह रौनाही थाना मवई प्रमोद कुमार पांडेयपटरंगा शमशेर बहादुर सिहं सहित राम सनेही घाट कोतवाल बृजेश चंद्र त्रिपाठी साथी अमला के साथ चारों ओर से घेराबंदी की ।बावजूद घेराबंदी के अपने आपको लूटेरे घिरा हुआ देख राम सनेही घाट स्थित नारायण ढाबा पर उक्त ट्रक को छोड़ पुलिस की गिरफ्त मे आने से पहले फरार हो गये ।और पुलिस महज ट्रक मिलजाने पर ही संतोष कर गिरफ्तारी की लालसा पाले हाथ मलती रह गई ।और लूटेरे फरार होने मे कामयाब हो गये।घटना रौनाही थाना क्षेत्र होने के का कारण पुलिस ने वाहन को कब्जे मे लिया ।पीडित चालक की तहरीर पर अज्ञात  के विरूद्ध धारा 392-411आइपी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच कार्यवाही शुरू की ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार दो वाहन उन्नाव की ओर जा रहे थे ।इसी बीच एक ही मालिक का दुसरा ट्रक पंचर हो गया ।जिसकी स्टेपनी बदलने के लिए उक्त चालक ने अपने खलासी को भेज दिया ।और स्वयं केविन मे लेट गया।दो अज्ञात केबिन मे घुस गये और असलहा दिखाकर बंधक बनाकर रुदौली कोतवाली क्षेत्र मुदफरा के पहले यादव होटल की झाडियो मे फेककर ट्रक लेकर फरार हो गये। चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।मामले की कई स्तरों पर जांच कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here