*त्योहारों के आते ही मिलावट खोरों की हो जाती है धूम* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 16, 2017

*त्योहारों के आते ही मिलावट खोरों की हो जाती है धूम*

संवाददाता- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
ibn24x7news

रुदौली - त्योहारों के आते ही बाजारों मे मिलावटी व नकली खोये की काला बाजारी का धंधा चरमसीमा पर पहुच जाता है यहां तक कि डुप्लीकेट खोयेकी खेप को दुकानों पर पहुँचाने  से नही चूकते हैं इसी कड़ी  मे रविवार को सुबह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहुचर्चित नरेश मिष्ठान भण्डार के सामने नेश्नल हाइवे पर बने डिवाइडर पर आधा कुन्तल खोया बोरियों मे पैक लावारिस हालत मे बरामद किया जिसकी भनक मीडिया को लग गई और मीडिया कर्मी वहां  एकत्र होने लगे और
मीडिया  को देख तत्पर्ता दिखाते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक कुमार ने खोये को कब्जे मे लेकर गहरा गड्डा खोदवा कर खोये को नष्ट करवा दिया.
क्षेत्रीय खाद्य एवं औषधि विभाग फैजाबाद के रुदौली फूड इन्स्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि आज सुबह भेलसर चौराहा स्थित नरेश होटल के सामने दो अदद बोरी रखी पाई गई दोनो बोरियों का निरीक्षण करने के उपरान्त खोये जैसी वस्तु (खाद्य पदार्थ) का एहसास हुआ लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि रोडवेज बस वाले इस  तरह की बोरियां आए दिन छोड जाते है जो बाद मे होटल वाले मिठाई बानाने के लिए आकर उठा ले जाते है.
काफी देर इन्तजार के उपरान्त बोरियों का कोई भी वारिस न मिलने पर अंत मे यह निर्णय लिया गया कि उक्त बोरियों मे संचित खाद्य पदार्थ मिलावटी व लावारिस मानकर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के सामने उक्त बोरियों का खोया रोहित कुमार व आशाराम की मदद से गहरा गडढा खोदकर मिट्टी मे गडवाकर नष्ट करवा दिया साथ ही बताया कि दोनो बोरियों मे लगभग साठ से पैंसठ खोया होने का अनुमान लगाया जाता है वहीं कयास लगाया जा रहा है उक्त खोया नरेश मिष्ठान भण्डार का है जो रोडवेज से आया था लेकिन खोया उतारने के बाद खोये को हटाने का मौका नही मिला तब तक फूड विभाग का छापा पड गया और मजबूरन खोये को लावारिस हालत मे छोडना पडा.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here