रिपोर्ट
ibn24x7news
फतेहगंज पश्चिमी
प्रदीप महेश्वरी की मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 13 में दुकान है और चौड़े खरंजा पर उनका घर है रात को दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए रात करीब 2:30 बजे किसी ने उनकी दुकान में आग लगा दी जिसकी सूचना पड़ोसी राजू ने उन्हें फोन पर दी की तुम्हारी दुकान में आग लग गई है प्रदीप ने आकर देखा तो दुकान जल रही थी तब उन्होंने पुलिस को और
फायर ब्रिगेड सूचना देकर बुलाया बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पड़ोसियों ने दुकान शटर तोड़ कर बड़ी मुश्किल आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । दुकान के पीछे थोड़ी दूर पर 5 इंच मोटी 7 फिट लम्बी लोहे की सरिया मिली है दुकान बालों को शक है किसी ने दुकान की छत पर चढ़ कर जीने की किबाड़ टेड़ी कर आग लगाई है कियोंकि जीने में टीन की किबाड़ लगी है बो भी नीचे से टेड़ा है ।बतादे की 3 साल पहले भी इनकी दुकान में किसीने आग लगा दी थी तब भी सारा सामान जलकर राख हो गया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
ibn24x7news
फतेहगंज पश्चिमी
प्रदीप महेश्वरी की मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 13 में दुकान है और चौड़े खरंजा पर उनका घर है रात को दुकान बंद कर वह अपने घर चले गए रात करीब 2:30 बजे किसी ने उनकी दुकान में आग लगा दी जिसकी सूचना पड़ोसी राजू ने उन्हें फोन पर दी की तुम्हारी दुकान में आग लग गई है प्रदीप ने आकर देखा तो दुकान जल रही थी तब उन्होंने पुलिस को और
फायर ब्रिगेड सूचना देकर बुलाया बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पड़ोसियों ने दुकान शटर तोड़ कर बड़ी मुश्किल आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । दुकान के पीछे थोड़ी दूर पर 5 इंच मोटी 7 फिट लम्बी लोहे की सरिया मिली है दुकान बालों को शक है किसी ने दुकान की छत पर चढ़ कर जीने की किबाड़ टेड़ी कर आग लगाई है कियोंकि जीने में टीन की किबाड़ लगी है बो भी नीचे से टेड़ा है ।बतादे की 3 साल पहले भी इनकी दुकान में किसीने आग लगा दी थी तब भी सारा सामान जलकर राख हो गया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment