महिला ऐच्छिक ब्यूरो की पहल पर जुटेंगे टूटे परिवार:एसपी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 22, 2017

महिला ऐच्छिक ब्यूरो की पहल पर जुटेंगे टूटे परिवार:एसपी

रिपोर्ट ibn24x7news

देवरिया। पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर के पहल पर चलाये जा रहे *“महिला ऐच्छिक ब्यूरो“*  के तहत जनपद के समस्त थानों से आये पारिवारिक विवाद के कुल 09 मामलों का जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को काउन्सलर बनाकर उनके द्वारा पति-पत्नी की काउन्सलिंग करायी गयी, जिसके पश्चात् 03 जोड़ों ने अपने-अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक साथ रहने को राजी हो गये हैं। इस दौरान एसपी राकेश शंकर ने कहा कि समाज मे सभी टूटे परिवार को जोड़ने के लिए पहल किया
गया गया। उन्होंने बताया कि आज पुलिस लाइन में
रागिनी पत्नी प्रमोद गुप्ता ग्राम छितऊआ, थाना कोतवाली, जनपद-देवरिया।
सुनीता पत्नी बुद्धिराम ग्राम महथापार, थाना सलेमपुर, जनपद-देवरिया।
अनीता पत्नी विनोद ग्राम पितरईयाॅ भरतराय, थाना रामपुर कारखाना, जनपद-देवरिया को मिलाया गया है।
 इसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक  राकेश शंकर द्वारा समस्त जोड़ो व काउन्सलर्स टीम को पुलिस लाइन परिसर में लंच कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here